Simi Garewal Life Facts: बात आज बॉलीवुड की एक ऐसी टैलेंटेड एक्ट्रेस की जिनकी पढ़ाई लिखाई इंग्लैंड में हुई, वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आईं. यहां तक कि भारत के एक पूर्व प्रधानमंत्री पर डॉक्यूमेंट्री भी बना चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) की जो 70-80 के दशक में बॉलीवुड में सक्रिय थीं.


सिमी का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था. सिमी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उनके घर वाले चाहते थे कि पहले वे अपनी पढ़ाई पूरी कर लें. यही वजह थी कि सिमी और उनकी बहन को पढ़ने के लिए घरवालों ने लंदन भेज दिया था. लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमी ग्रेवाल ने फिल्मों में डेब्यू किया था. 
 
सिमी की पहली फिल्म 1962 में आई फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ थी. यह एक इंग्लिश फिल्म थी जिसमें सिमी के अपोजिट फ़िरोज़ खान मुख्य भूमिका में थे. बहरहाल, सिमी को बॉलीवुड में पहचान मिली थी साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीन देवियां’ से,  इस फिल्म में सिमी के अपोजिट देव आनंद(Dev Anand) मुख्य भूमिका में थे. हालांकि, सिमी का फ़िल्मी करियर एवरेज ही रहा था.




बात करें यदि एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो सिमी की नजदीकियां एक समय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के साथ थीं लेकिन बात शादी तक पहुंच पाती उससे पहले ही दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे. बहरहाल, सिमी की शादी दिल्ली के एक बिज़नेसमैन रवि मोहन के साथ हुई थी हालांकि, यह रिश्ता भी जल्द टूट गया और सिमी का तलाक हो गया था. 




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमी को आज भी इस बात का मलाल है कि वे कभी मां नहीं बन पाईं और उनकी कोई संतान नहीं है. आपको बता दें कि सिमी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) और लीजेंड्री फिल्म मेकर राज कपूर (Raj Kapoor) पर डॉक्यूमेंट्री बना चुकी हैं. बताते चलें कि सिमी को फिल्मों से ज्यादा अपने चर्चित शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ से पॉपुलैरिटी मिली थी.


ये भी पढ़ें-


Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर


Brahmastra Box Office Collection: दूसरे शनिवार भी बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर-आलिया का 'ब्रह्मास्त्र', की शानदार कमाई