सुशांत मामले में सिमी ने तोड़ी चुप्पी- कंगना साहसी हैं बोल देती हैं, एक व्यक्ति ने मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की
दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल का कहना है कि एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने उनके करियर को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन वह चुप रहीं.
दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल का कहना है कि एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने उनके करियर को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन वह चुप रहीं. अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सनसनीखेज बयान दिए जाने के बाद उन्हें अपने खुद के अनुभव के बारे में खुल कर बोलने का प्रोत्साहन मिला.
सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, "मैं कंगना रनौत की सराहना करती हूं जो मुझसे कहीं ज्यादा साहसी हैं. हालांकि सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने मेरे करियर को नष्ट करने की कोशिश की. मैं चुप रही. क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं हूं, जितनी कंगना हैं." बता दें कि सिमी 'मेरा नाम जोकर', 'कर्ज' जैसी फिल्में कर चुकी हैं.
I applaud #KanganaRanaut who is braver & bolder than I am. 👏👏Only I know how a 'powerful' person has viciously tried to destroy my career. I stayed silent. Because I am not so brave... 😥@KanganaOffical
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 18, 2020
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे नहीं पता कि हैशटैग कंगना स्पीक्स टू अर्नब देखने के बाद आपको क्या महसूस होगा, लेकिन इसने मुझे अवसादग्रस्त कर दिया है. मैं परेशान हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने क्या सहा होगा. और यह भी कि बॉलीवुड में कई 'बाहरी' लोग किस चीज से गुजरते हैं . उन्हें बदलने की आवश्यकता है."
I don't know what all of you felt after watching #KanganaSpeaksToArnab ..but it has left me quite depressed.. I'm distraught at what #SushantSingRajput endured .. and also what many 'outsiders' go through in Bollywood.. it must change!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 18, 2020
सिमी को लगता है कि सुशांत की मौत शायद "बॉलीवुड में एक जागृति का आगाज" करेगी.
When George Floyd was killed in America it set forth an awakening. In the same way #SushantSingRajput 's death maybe the harbinger of an awakening in Bollywood..
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 19, 2020
उन्होंने आगे लिखा, "जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हुई तो इसने एक जागृति पैदा की। उसी तरह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत बॉलीवुड में शायद एक जागृति का आगाज है."