Deepika Padukone ने सिर्फ आठ साल की उम्र में किया था पहला एड, आज एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस
दीपिका का झुकाव बैडमिंटन की ओर भी था और वो नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. दीपिका ने बचपन में पहली बार एक विज्ञापन के लिए काम किया था.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से हर रोज एक नया मामला सामने आ रहा है वो काफी चौकाने वाला हैं. हर दिन किसी बड़े सितारे का नाम सामने आ रहा है जिनपर ड्रग्स लेने को लेकर आरोप लग रहे हैं. सबसे पहले इस सब की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से हुई थी. ये तब पता चला था जब एनसीबी ने एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया था.
अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. सूत्रों के अनुसार दीपिका पादुकोण की 3 साल पुरानी एक चैट वायरल हो रही है जो कि उनके मैनेजर के साथ है. इसको ड्रग्स वाली चैट कहा जा रहा है और ये 2017 का मामला है. इसी मामले को लेकर दीपिका पादुकोण को NCB के सामने पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा.
आपको बता दें, दीपिका का जन्म पांच जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. उनकी मां उज्जला पादुकोण एक ट्रैवल एजेंट थीं. दीपिका की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम है अनिषा पादुकोण है जो गोल्फर हैं. आपको बता दे, दीपिका जब 11 महीने की थीं तब उनका परिवार बंगलूरू आ गया था. दीपिका अक्सर अपने घर बंगलूरू जाती रहती हैं.
सूत्रों के मुताबिक दीपिका का झुकाव बैडमिंटन की ओर था और वो नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. दीपिका ने सिर्फ आठ साल की उम्र में पहली बार एक विज्ञापन के लिए काम किया था और फिर उस एड को करने के बाद जल्द ही उन्हें एहसास हो गया खा कि उनकी रुचि बैडमिंटन में नहीं अभिनय में है. रिपोर्ट के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

