आदित्य नारायण का खुलासा, कहा- 'रामलीला' के बाद भी 6 साल तक नहीं मिला था काम
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भाईभतीजावाद को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भाईभतीजावाद को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस बहस में अब तक कई बड़े सेलिब्रिटीज हिस्सा ले चुके हैं. वहीं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण एक स्टार किड हैं उनके बाद भी उन्हें अपने करियर के लिए संघर्ष करना पड़ता है और इस बात का खुलासा खुद आदित्य ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
ये तो हम सभी जानते हैं कि आदित्य नारायण हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. आदित्य खुद भी एक सिंगर हैं. इतने बड़े सिंगर के बेटे होने के बाद भी आदित्य को काम के लिए संघर्ष करना पड़ता है. आदित्य पिछले कई सालों से अपने करियर को बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' (Ram Leela) में दो सुपरहिट गाने देने के बावजूद आदित्य के पास काम की कमी है. आदित्य आज भी किसी आउटसाइडर की ही फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश करते हैं.
View this post on Instagramपिताजी & me ❤️ #IndianIdol @thecontentteamofficial @sonytvofficial
आदित्य ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा कि- 'बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने बहुत से गाने गाए, उसके बाद भी उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में 2 सुपरहिट गाने देने के बाद भी 6 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था. इस फिल्म के बाद में विशाल शेखर, प्रीतम, शंकर एहसान लॉय से काम के सिलसिले में मिला लेकिन मुझे फिर भी काम नहीं मिला'. आदित्य ने आगे बताया- 'मुझे 20 साल बाद एआर रहमान ने रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था. फिर मैंने विशाल-शेखर के लिए भी गाने गाए. मैं इन लोगों को तब से जानता हूं जब मेरी उम्र 18 साल की थी.'