अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी को हुई तीन साल की सजा
पाकिस्तानी सिंगर अली जफर पर कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस और सिंगर मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.इन आरोपों को कोर्ट में सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया गया,आरोपों के खारिज होने के बाद अली ने मीशा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था.और अब इसी को लेकर मीशा को तीन साल की सजा सुनाई गई है.
बॉलीवुड में सुर्खियों में रहे मीटू अभियान के दौरान ही मीशा ने अली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था,मीशा ने बताया था कि वो एक बार अपने पति के साथ अली के घर गई थी. तभी अली ने घर के एक कमरे में बुलाकर यौन शोषण किया था. वहीं मामाला जब कोर्ट में आया तो ये सारे आरोप खारिज हो गए,जिसके बाद अली ने मीशा पर मुकदमा दर्ज करवाया और इसी के बाद अब मीशा को तीन साल की सजा सुनाई गई है.
मीशा ने सजा के बाद किया सिस्टम से सवाल
सजा होने के बाद अब मीशा का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने खुद को सजा मिलने का आरोप सिस्टम पर लगाया है. मीशा ने कहा कि, ' ये कैसा सिस्टम है और ऐसे केस में किस महिला को किस कीमत पर न्याय मिला है.' वहीं मीशा के वकील का कहना है कि वो इस फैसले को चुनौती देने की योजना बना रहे हैं.
मीशा ने आरोप खारिज होने के बाद मुझसे मांगी माफी
वहीं अली ने बताया कि जब मीशा के लगाए गए आरोप खारिज हो गए तो मीशा ने उन्हें मैसेज किए और उनसे माफी मांगी. अली ने कहा कि मैं मीशा को तब तक माफी नहीं दे सकता जब तक वो सार्वजनिक तौर पर मुझसे मांफी नहीं मांग लेती है. इससे पहले दिए गए एक इंटरव्यू में अली ने इस मामले को लेकर कहा था कि, बहुत लंबे वक्त से मैं और मेरा पूरा परिवार ये सब सह रहे हैं. मैंने इसको लेकर किसी से कुछ नहीं कहा सिर्फ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया था. लेकिन मीशा ने हमेशा मेरा करियर खराब करने की सोची. उन्होंने कई फर्जी अकाउंट भी बनाए और मेरी इमेज को खराब किया है.
ये भी पढ़ें-