जालिमा, कतिया करूं फेम सिंगर हर्षदीप कौर बनीं बेबी ब्वॉय की मां, फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़
सिंगर हर्षदीप कौर भी मां बन गई हैं. उन्होंने 2 मार्च को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर दी है. वहीं हर्षदीप को उनके फैंस और दोस्त जमकर बधाई दे रहे हैं और नवजात बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी कर रहे हैं.
![जालिमा, कतिया करूं फेम सिंगर हर्षदीप कौर बनीं बेबी ब्वॉय की मां, फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़ Singer Harshadeep Kaur became the baby boy's mother, sharing photos with fans जालिमा, कतिया करूं फेम सिंगर हर्षदीप कौर बनीं बेबी ब्वॉय की मां, फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/04190746/harshd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2021 बॉलीवुड के कई सेलेब्स की जिंदगी में नई खुशियां लाया है. दरअसल इस साल की शुरुआत में कई सेलिब्रिटी पैरेंट्स बने हैं और कई एक्ट्रेसेस और सिंगर ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी की है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अनिता हंसनदानी ने बेटे को जन्म दिया तो उसके बाद करीना कपूर खान ने भी इसी महीने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है. इस फेहरिस्त में अब बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर भी शामिल हो गई हैं. बता दें कि हर्षदीप ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. घर में नन्हे मेहमान के आने की जानकारी हर्षदीप ने खुद इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज
हर्षदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने पति मनकीत के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर ही हैं और उनके पति मनकीत ने एक न्यू बॉर्न बेबी की ड्रेस हाथ में ली हुई है. तस्वीर पर लिखा हुआ है, ‘ यह एक लड़का है और रोमांचक यात्रा की शुरुआत हो गई है.’ अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा है, ‘ स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा धरती पर आ गया है और हम मम्मी-पापा बन गए हैं. हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते हैं.’
View this post on Instagram
2 मार्च को दिया था बेबी को जन्म
बता दें कि हर्षदीप ने 2 मार्च को ही अपने पहले बेबी को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों की स्वस्थ हैं वहीं हर्षदीप के मां बनने की खबर आने के बाद तमाम सेलिब्रिटी और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह से शादी की थी. हर्षदीप को सूफी सॉन्गस गाने के लिए ज्यादा जाना जाता है. उन्होंने कई हिट सॉन्ग गाए हैं जिनमें जालिमा, दिलबरो, झक मार के और कतिया करूं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
'स्लमडॉग मिलियनेयर' फेम मधुर मित्तल पर लगा यौन शोषण का आरोप, एक्टर ने आरोपों को गलत बताया
सुशांत सिंह-रिया चक्रवर्ती लव स्टोरी पर दोबारा काम करेंगे रूमी जाफरी, किसी और हीरो के साथ करेंगे काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)