Singer KK Death: केके के अलावा लाइव कॉन्सर्ट के दौरान इन मशहूर सिंगर्स की हो चुकी है मौत, केरल में एक दिन पहले की घटना
Singer KK Death: कोलकाता में केके के कॉन्सर्ट को सुनने के लिए उनके फैंस की भीड़ लगी थी. वो अपनी गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे थे, लेकिन तभी 53 साल के केके की तबीयत बिगड़ने लगी.
Singer KK Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके इस दुनिया में नहीं रहे. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया. लेकिन इससे ठीक पहले केरल से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें मलयालम सिंगर एडवा बशीर की मौत हुई थी. बशीर की मौत भी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही हुई थी. कॉन्सर्ट के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.
केरल में हुई सिंगर की मौत
कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके के लिए कोलकाता का ये कॉन्सर्ट आखिरी साबित हुआ और वो इस दुनिया से चले गए. इसी तरह एक दिन पहले केरल के आलप्पुझा में मलयालम सिंगर एडवा बशीर की लाइव शो के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई थी. जो विडियो सामने आया, उसमें साफ दिखा कि सिंगर एडवा बशीर स्टेज पर गाना गा रहे थे, तभी वो मंच पर ही अचानक गिर पड़े. आनन-फानन में गायक एडवा बशीर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ऐसी घटना कई साल पहले बॉलीवुड के एक शानदार गायक के साथ भी हुई थी. मशहूर सिंगर मुकेश कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. 27 अगस्त 1976 को अमेरिका में एक स्टेज शो मुकेश परफॉर्म कर रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.
आखिरी वक्त में बेचैन नजर आए केके
कोलकाता में केके के कॉन्सर्ट को सुनने के लिए उनके फैंस की भीड़ लगी थी. वो अपनी गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे थे, लेकिन तभी 53 साल के केके की तबीयत बिगड़ने लगी, कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें गाना गाने के दौरान दर्द सा होने लगा था. वहां से आई तस्वीरों में भी वो मंच पर बेचैन भी नज़र आए. उनके शरीर से पसीना भी छूटने लगा था. इस दौरान उन्होंने तौलिया लिया और अपना पसीना भी पोंछने की कोशिश की. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें पहले होटल ले जाया गया, जहां उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वो फर्श पर ही गिर पड़े. इसके बाद केके को CMRI अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती जांच के बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें -
Singer KK Death: कोलकाता में सिंगर केके का निधन, कंसर्ट के बाद पड़ा दिल का दौरा