Singer KK (Krishnakumar Kunnath) Died: मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) के निधन की अचानक आई खबर ने फैंस से लेकर पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कंसर्ट में परफॉर्म करने के कुछ देर बाद मंगलवार को उनका निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. 53 वर्षीय केके (Krishnakumar Kunnath) ने हिंदी के अलावा तमाम भषाओं में 500 से अधिक गानों में अपनी आवाज दी. कम ही लोग जानते होंगे कि ये मशहूर सिंगर स्वभाव से काफी शर्मिले थे. कैमरा फेस करने से केके काफी परहेज करते थे.


कैमरे से दूर भागते थे केके:


जी हां आजतक को दिए अपने एक इंटरव्यू में जब केके से पूछा गया था कि वो कैमरे से इतना दूर क्यों भागते हैं और लाइव कॉन्सर्ट में कैसे परफॉर्म कर लेते हैं. इस पर केके ने जवाब दिया मुझे कैमरे से घबराहट महसूस होती है. लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कैमरा आप पर फोकस रहता है लेकिन जब एक बार मैं गाना शुरू कर देता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं कैमरे के सामने हूं.  


हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में गाए गाने:


कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे. केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए. उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी. जबकि हिंदी फिल्म के जिन गानों को उन्होंने आवाज दी वो हिट रहे.


विज्ञापन जिंगल से शुरू किया अपना संगीत करियर:


केके (Krishnakumar Kunnath) ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन जिंगल से की. वहीं ए.आर. रहमान साउंडट्रैक से उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू किया. 1999 में, उन्होंने अपना पहला एल्बम पल नाम से लॉन्च किया. पल एल्बम के गाने 'पल' और 'यारों' काफी लोकप्रिय हुए. 


केके के मशहूर गाने:


केके ((Krishnakumar Kunnath) के लोकप्रिय गानों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें हम दिल दे चुके सनम का 'तड़प तड़प', तमिल गीत 'अपाडी पोडु', 'डोला रे डोला' देवदास, 'क्या मुझे प्यार है' वो लम्हे... , ओम शांति ओम से 'आंखों में तेरी', बचना ऐ हसीनों से 'खुदा जाने', आशिकी 2 'पिया आए ना', मर्डर 3 से 'मत आज़मा रे', हैप्पी न्यू ईयर से 'इंडिया वाले' और बजरंगी भाईजान से 'तू जो मिला' शामिल है. 


ये भी पढ़ें:


KK Death Live Updates : इंस्टाग्राम पर केके का आखिरी पोस्ट... मौत से ठीक पहले फैंस के साथ शेयर की थीं अपनी तस्वीरें


RIP Singer KK: 'तड़प-तड़प..' से लेकर 'छोड़ आए हम वो गलियांं' तक... ये हैं KK के 10 यादगार गानें