KK Last Song: सिंगर केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' कल होगा रिलीज, गुलजार ने लिखे हैं बोल
KK Last Song: सिंगर केके का आखिरी गाना धूप पानी बहने दे कल रिलीज होने जा रहा है. इस गाने के लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं.
![KK Last Song: सिंगर केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' कल होगा रिलीज, गुलजार ने लिखे हैं बोल singer kk last song dhoop paani bahne de will out tomorrow KK Last Song: सिंगर केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' कल होगा रिलीज, गुलजार ने लिखे हैं बोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/e7db3767e6e1bf7dc7f8cdea42e9bf0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhoop Paani Bahne De Song Out: सिंगर केके (KK) इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मगर अभी भी वह अपने फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. केके के निधन से अभी भी उनके फैंस सदमे में हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. केके के आखिरी गाने का हर किसी को इंतजार है जो उन्होंने अप्रैल में रिकॉर्ड किया था. केके ने खुद गाना रिकॉर्ड के टाइम पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी. अब केके के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनका आखिरी गाना कल रिलीज होने जा रहा है.
केके ने आखिरी गाना फिल्म 'शेरदिल द पीलीभात सागा' के लिए गाया था. इस गाने के लिरिक्स गुलजार (Gulzar) ने लिखे हैं और कंपोज शांतनु मोइत्रा ने लिखे हैं. इस गाने का नाम धूप पानी बहने दो है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
View this post on Instagram
गाने का पोस्टर किया रिलीज
तरण आदर्श ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- शेरदिल, केके का गाना कल रिलीज हो रहा है. इस गाने का नाम धूप पानी बहन दे है. गाने को गुलजार ने लिखा है. पोस्टर पर लिखा है- केके आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. धूप पानी बहने दे गाना कल रिलीज होगा. केके ने ये गाना गाया है. गुलजार साहब ने लिखा और शांतनु मोइत्रा ने कंपोज किया है.
शेरदिल द पीलीभीत सागा की बात करें तो इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सयानी गुप्ता अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट और लिखी है. ये फिल्म 24 जून को रिलीज होगी.
बता दें 31 मई को केके ने कोलकाता में आखिरी इवेंट किया था. इस इवेंट के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इस इवेंट के बाद ही उनका निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: CM Yogi Birthday: अक्षय कुमार और कंगना रनौत ने दी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई, जानें किसने क्या कहा
Guess who: बीच किनारे ब्लैक स्विमसूट में कहर ढाती इस हसीना को पहचाना क्या ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)