Singer KK Passes Away in Kolkata: जाने माने गायक केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) का निधन हो गया है. कोलकाता (Kolkata) में एक कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयक अचानक से बिगड़ गई और वे गिर गए. सिंगर केके (Singer KK) को तुरंत ही पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी उनकी उम्र महज 53 साल थी जब वो दुनिया को अलविदा कह गए. सिंगर केके ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं.
दिल्ली में जन्मे सिंगर केके (KK) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि संगीत में अपना करियर शुरू करने से पहले उन्होंने मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी भी की थी. उन्हें Voice of Love भी कहा जाता था. सुरों के सिकंदर केके का जन्म दिल्ली में 1968 में हुआ था.
फिल्म 'माचिस' के गानों से मिली बुलंदी
सिंगर केके को फिल्म 'माचिस' के गानों से बुलंदियां मिलीं थी और फिर उन्होंने लौटकर पीछे नहीं देखा. फिल्म माचिस के गाने, छोड़ आए हम..को काफी प्रसिद्धि मिली. 1999 में आई फिल्म 'हम दिल चुके सनम' का गाना, तड़प तड़प के.. तो देश के हर नौजवानों के दिलों पर राज करने लगा अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले KK ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की थी.
दिल्ली में पढ़ाई और फिर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी
दिल्ली के माउंट मैरी स्कूल में शुरुआती पढ़ाई के बाद केके ने किरोड़ी मल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. ग्रेजुएशन के बाद केके ने मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी भी की थी और इसी दौरान उन्होंने 35 हज़ार से ज्यादा जिंगल्स गाने का रिकॉर्ड भी बनाया. इसके बाद उन्होंने 1999 में 'पल' नाम से अपना पहला एल्बम रिलीज किया था.
9 भाषाओं में गाने रिकॉर्ड
सिंगर केके (Singer KK) ने हिंदी समेत 9 भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. सिंगर केके ने हिंदी फिल्मों (Hindi Films) में 200 से अधिक गाने गाये, जिनमें कई गाने सुपर हिट रहे. साल 2009 में आई फिल्म 'खुदा जाने' के गाने के लिए केके (KK) को फिल्मफेयर अवार्ड ( Filmfare Awards) से भी नवाज़ा गया. उनकी गायकी और गीतों ने हर आयु वर्ग के लोगों को लुभाया. गीतों के जरिए ही उनके चाहने वाले अब उन्हें याद रखेंगे.
ये भी पढ़ें: