KK Death Live Updates: केके की मौत पर 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन बोले- आप बहुत जल्दी चले गए
Singer KK Passes away Live Updates : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का मंगलवार को निधन हो गया. केके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है.
LIVE
Background
Singer KK Passes Away Live Updates : सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि मनोरंजन जगत की दुनिया से एक और दिल तोड़ने वाली खबर आ गई. फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का मंगलवार को निधन हो गया. केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके. 'केके 53 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए.
केके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. केके का जाना फिल्म जगत खास तौर पर म्यूज़िक जगत के लिए एक ऐसा खालीपन है जिस केके के अलावा कोई और पूरा नहीं कर सकता. 53 वर्षीय केके (Krishnakumar Kunnath) ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.
केके के निधन पर फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री के लोगों ने तो दुख ज़ाहिर किया है ही साथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
अल्लू अर्जुन ने जताया दुख
पुष्पा फेम अल्लू अर्जून ने केके के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "केके के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उन्होंने मेरे लिए यादगार गाने गाए. उन्हें हर जेनरेशन और भाषा के लोग प्रेम करते थे. उनके करीबियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. बहुत जल्दी चले गए. आपकी आत्मा को शांति मिले."
Extremely saddened to learn about the untimely demise of KK ji . He sang memorable songs for me . He was loved by people across generations and languages. Condolences to the near & dear . Gone to soon 💔. Rest In Peace . #KK
— Allu Arjun (@alluarjun) June 1, 2022
कल होगा अंतिम संस्कार
KK Death: कोलकाता में सलामी देने के बाद केके के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जा रहा है. मुंबई में उनके पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्तिथ कॉम्प्लेक्स के हॉल में रखा जाएगा. कल सुबह 9 बजे के बाद वर्सोवा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज होंगे अंतिम यात्रा में शामिल.
केके को दिया गया गन सैल्यूट
#WATCH | West Bengal: Gun salute accorded to singer #KK at Rabindra Sadan in Kolkata. CM Mamata Banerjee and members of the family of KK are also present here.
— ANI (@ANI) June 1, 2022
KK passed away in Kolkata last night after a live performance here. pic.twitter.com/A4ZTkOSm79
केके को गन सैल्यूट दिया गया
कोलकाता एयरपोर्ट पर केके को गन सैल्यूट दिया गया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से मुंबई जाएगा. केके का शव रात करीब 8:15 तक मुंबई पहुंचेगा. सिंगर का अंतिम संस्कार घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा.
इस हॉस्पिटल में हुआ पोस्टमॉर्टम
केके का पोस्टमॉर्टम SSKM हॉस्पिटल में किया गया है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद केके का परिवार कोलकाता एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुका है.