द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते हैं. इस हफ्ते कपिल के शो में म्यूजिकल नाइट सेलिब्रेट की गई. जिसमें सिंगर्स आए थे. केके (KK), शान (Shaan) और पलाश सेन (Palash Sen) ने कपिल के शो में रौनक लगा दी थी. इस खास एपिसोड में इन तीनों सिंगर्स ने ढेर सारी मस्ती की और अपने गानों से सभी का दिल जीत लिया. कपिल के शो में इन सिंगर्स ने अपने कई राज खोले जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है. सिंगर केके ने शो में अपने एक सपने के बारे में बताया मगर फिर इस वजह से उन्होंने वह पूरा नहीं किया. शो में केक ने बताया कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत किस तरह से हुई थी और वह पहली बार अपनी पत्नी ज्योति से कहां मिले थे.
शो में कपिल शर्मा कहते हैं कि हमारे पास रिसर्च की एक टीम है. जिसने पता किया है कि आप भी पहले डॉक्टर बनना चाहते थे. पर क्या प्रॉबल्म आपको नर्स को सिस्टर बोलने में दिक्कत थी? या आपको स्टेटोस्कोप को हेडफोन की तरह लगाने में मजा आने लगा था. इसके जवाब में केके ने कहा कि जब मुजे पता चला बहुत पढ़ाई करनी पड़ेगी तो मैंने कहा जाने दो बस की बात नहीं है.
ऐसे हुई थी पत्नी से मुलाकात
केके की बात सुनने के बाद पलाश सेन कहते हैं कि इसे सिस्टर कहने में कोई प्रॉब्लम नहीं है इसे इसकी बीवी बचपन में ही मिल गई थी. इसके बाद कपिल कहते हैं कि सच सच बताओ भाई ये कब की बात है. उसके बाद केके ने कहा कि मैं और ज्योति एक-दूसरे को 6th क्लास से जानते हैं. इस पर कपिल कहते हैं कि वो भी आपको 6th क्लास से जानती हैं फिर भी उन्होंने आपसे शादी कर ली.
इस वजह से बनाया यारों दोस्ती गाना
कपिल की बात का जवाब देते हुए केके कहते हैं कि कनेक्शन हो जाता है यार कपिल. तभी तो मैंने गाना यारों दोस्ती बनाया है. दोस्ती शुरुआत होती है फिर मोहब्बत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी ने अपनी इस फिल्म के किरदार पर रखा था जाह्नवी कपूर का नाम, नहीं चाहती थीं एक्ट्रेस बने बेटी
कृष्णा अभिषेक ने की कपिल शर्मा की तारीफ, कहा- 'अगर ये नहीं रहेगा तो हम में से कोई नहीं रहेगा'