गोवा में भीड़ के बीच गाना गाते दिखे लकी अली, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
लंबे वक्त से बॉलीवुड से गायब रहे सिंगर लकी अली एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. लकी का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियों में वो अपना फेमस गाना 'ओ सनम' गाते हुए नजर आ रहे हैं.
![गोवा में भीड़ के बीच गाना गाते दिखे लकी अली, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो Singer Lucky Ali's video went viral on social media गोवा में भीड़ के बीच गाना गाते दिखे लकी अली, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/07190858/Singer-Lucky-Ali-GettyImages-141950586.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लकी अली भारतीय संगीत की दुनिया की वो आवाज है जिसके दीवाने हर उम्र के लोग रहे हैं. काफी वक्त से लकी इस चकाचौंध की दुनिया से गायब है,लेकिन सोशल मीडिया पर वो नजर आते रहते हैं. कुछ वक्त पहले ही लकी की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई थी. जिसमें उनका अंदाज इतना बदला हुआ नजर आया कि उनको पहचानना मुश्किल हो रहा था। अब उनकी ऐसी ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. वीडियों में लकी अपना गाना 'ओ सनम' गाते हुए नजर आ रहे हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल गोवा की रहने वाली नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लकी अली का ये वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में लकी भीड़ के बीच 'ओ सनम' गा रहे हैं। और वहां मौजूद लोग उनकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो की खास बात ये है कि इसमें लकी की आवाज में एक दर्द दिखाई दे रहा है.गाने की एक लाईन 'मर भी गए तो...' गा कर वो कुछ देर चुप हो जाते है और फिर उनके फैन्स उनके लिए आगे का गाना पूरा करते हैं
<>View this post on Instagram
लकी अली दिग्गज अभिनेता महमूद के बेटे है
वहीं इससे पहले भी लकी की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वो काफी बड़े बड़े नजर आ रहे थे.लकी सिनेमा के महान अभिनेता माने जाने वाले महमूद के बेटे हैं। वो सिंगिंग के अलावा लिरिसिस्ट और म्यूजिशन भी रहे चुके हैं. और बॉलिवुड को कई हिट गाने दे चुके हैं. लकी अभी गोवा में रह रहे हैं. उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'एक पल का जीना', 'सफरनामा' और 'आ भी जा' जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं। और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
अजय देवगन ने जारी किया 'मैदान' का पोस्टर, अब अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी फिल्म
डांसर धर्मेश का खुलासा- 19 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर किया चपरासी का काम, पिता आज भी बनाते हैं चाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)