ऋषिकेश में कभी एक कमरे के मकान में किराएदार था नेहा का पूरा परिवार, अब है आलीशान बंगला
सिंगर नेहा कक्कड़ के जीवन के संघर्ष के बारे में जीतनी बात की जाए वह कम है नेहा अपने बचपन के दिनों से ही संघर्ष करती आ रही हैं. नेहा पहले एक कमरे के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी वहीं आज नेहा के पास अपना आलीशान बंगला है.
![ऋषिकेश में कभी एक कमरे के मकान में किराएदार था नेहा का पूरा परिवार, अब है आलीशान बंगला singer neha kakkar shared picture of her old house and new banglo ऋषिकेश में कभी एक कमरे के मकान में किराएदार था नेहा का पूरा परिवार, अब है आलीशान बंगला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/07193726/NEHA-KAKKAR.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगर नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नही हैं. छोटे परिवार की यह लड़की इंडियन आइडियल 2 से अपने करियर को संवारने आई और आज बॉलीबुड में प्लेबैक सिंगर है. यह कहना जितना खूबसूरत लगता है उतना आसान नेहा का सफर नहीं था. कई चुनोतियों का सामने करते हुए नेहा आज अपनी पहचान बनाई हैं.
नेहा बेहद इमोशन हैं और वह कई बार रिएलिटी शो के दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वह रो देती हैं. अब नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बचपन को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की है. जिसमें नेहा ने अपने पुराने एक कमरे के घर और हाल ही में लिए अपने आलीशान बंगले की तस्वीर को शेयर किया हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा इस पुराने एक कमरे के मकान में ही मेरा पूरा बचपन गुजरा है. कमरे में एक टेबल था जिसे मां ने किचन बना रखा था. यह घर भी हमारा नहीं था. हम किराए के मकान में रहते थें.
उर्वशी रौतेला ने रद्द किया ग्रीस में कार्यक्रम, कोरोना वायरस का डर बनी वजह
दूसरी तस्वीर के बारे में नेहा ने लिखा यह बंगला अब हमारा है जिसमें मेरा पूरा परिवार रहता है. मैं अपने मम्मी-पापा को इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगी. उनके आशीर्वाद के बिना यह मुमकिन नहीं था.
नेहा का बंगला ऋषिकेश में है. आगे नेहा ने कहा मैं जब भी इस बंगले को देखती हूं इमोशनल हो जाती हूं. नेहा के घर को देखकर उनके संघर्ष का आप पता लगा सकते हैं.
नेहा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए आदित्या नारायण ने लिखा कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. इसका जीता-जागता उदाहरण हो तुम.
सारा अली खान ने भाई के जन्मदिन पर बिकिनी में शेयर की तस्वीर, हो गईं ट्रोल
कुछ दिनों पहले नेहा का नाम आदित्या नारायण के साथ भी जुड़ रहा था, वहीं दोनों के परिवार वालो को भी उनके साथ होने में कोई एतराज नहीं है. कुछ दिनों पहले नेहा अपने भाई टोनी और आदित्या के साथ गोवा में गाने शूट कर रही थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)