Bhojpuri Song: Shilpi Raj के गाने पर नीलम गिरी ने दिखाई नज़ाकत, वायरल हुआ धमाकेदार वीडियो
Bhojpuri News: शिल्पी राज के इस गाने में नीलम गिरी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. शिल्पी राज की आवाज सुरीली है ही साथ ही नीलम गिरी की अदाएं भी काफी नशीली हैं.
![Bhojpuri Song: Shilpi Raj के गाने पर नीलम गिरी ने दिखाई नज़ाकत, वायरल हुआ धमाकेदार वीडियो Singer Shilpi Raj hit bhojpuri song with Neelam Giri crosses 100 million views Bhojpuri Song: Shilpi Raj के गाने पर नीलम गिरी ने दिखाई नज़ाकत, वायरल हुआ धमाकेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/f820557b48d65841ca2d57d9cc2d65481657694377_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpi Raj Viral Song Loved By Fans: शिल्पी राज ने बेहद कम वक्त में भोजपुरी जगत में काफी नाम कमाया है. आज शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नाम भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पैड सिंगर की लिस्ट में शुमार होता है. शिल्पी राज अपनी दमदार आवाज से दर्शकों का दिल तो जीतती ही हैं, साथ ही अपने गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देती हैं. शिल्पी राज की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भोजपुरी जगत के नामी सितारे शिल्पी राज की वीडियो में काम करने के लिए हमेशा तैयार बैठे रहते हैं. शिल्पी राज का कोई ना कोई गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होता नजर आता है. आज वायरल गानों की लिस्ट में शिल्पी राज का जो गाना देखने को मिल रहा है उसका टाइटल है गोदनवा (Godanwa).
शिल्पी राज के इस गाने में नीलम गिरी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. शिल्पी राज की आवाज सुरीली है ही साथ ही नीलम गिरी की अदाएं भी काफी नशीली हैं. नीलम का बेपरवाह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शिल्पी राज के गाने को वर्ल्ड वाइड म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया है.
शिल्पी राज के इस गाने को रिलीज हुए करीबन 1 साल का वक्त होने जा रहा है. 1 साल में इस गाने ने 100 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए 111 मिलियन म्यूजिक इकट्ठा कर लिए हैं. 522K से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात की है. शिल्पी राज के शानदार गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. आर्य शर्मा ने इस गाने को म्यूजिक दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)