(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर, अस्पताल मिलने पहुंचे एक्टर कमल हासन
दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम और ईसीएमओ सपोर्ट पर हैं. अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि पिछले 24 घंटे में उनकी हालत और बिगड़ गई है. उनकी हालत का पता चलने के बाद एक्टर-नेता कमल हासन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे.
बॉलीवुड के दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हो गई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही है.
चेन्नई के एमजीएएम हेल्थकेयर ने बुलेटिन जारी कर कहा कि एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत काफी ज्यादा बिड़ गई है, वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. बुलेटिन में कहा गया,"थिरु एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती हुए थे. वह अब भी ईसीएमओ और अन्य लाइफ सपोर्ट पर हैं. पिछले 24 घंटों में उनकी हालत बिगड़ती चली गई है. उन्होंने लाइफ सपोर्ट पर ही रखने की अधिक जरूरत है. उनकी हालत बहुत ही गंभीर है. अस्पता के विशेषज्ञों की टीम करीबी से उनके स्वास्थ्य की देखरेख कर रहा है."
कमल हासन मिलने पहुंचे अस्तपताल
वहीं, बाला सुब्रमण्यम की गंभीर हालत जानने के बाद साउथ सुपरस्टार रहे कमल हासन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. बालासुब्रमण्यम का हाल लेने के बाद कमल हासन ने एक बयान में कहा,"लाइफ सपोर्ट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, नहीं कह सकता है वह ठीक हो रहे हैं. उनकी हालत गंभीर है. हर कोई ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना कर रहा है." इससे पहले एक ट्वीट में हासन ने लिखा था कि एक वक्त था जब बालासुब्रमण्यम उनकी ऑनस्क्रीन आवाज थे और वह सुब्रमण्यम का चेहरा.
बेटे ने बताया था हालात में सुधार
जबकि इससे पहले 25 अगस्त को बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने फेसबुक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके पिता की स्वास्थ्य में 90 प्रतिशत तक सुधार हो गया है. उन्होंने कहा था,"मैंने डॉक्टर्स से उनके स्वास्थ्य के बारे में बात की. सबकुछ सामान्य दिखा. पिताजी उपचार पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. वह अब 90 प्रतिशत तक ठीक हो गए हैं. मेरे पिता के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं. हम एमजीएम हेल्थकेयर और मेरे पिता के उपचार में लगे डॉक्टर्स का भी आभार व्यक्त करते हैं."
सोनम कपूर को हुई ये बीमारी, वीडियो शेयर कर बताया अपना दर्द साथ ही कही ये बात