Singham 3: रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की सफलता के बाद से ही सिंघम 3 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. सिंघम 3 को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही थी. सिंघम 3 को पुलिस कॉप सीरिज का ही हिस्सा माना जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब सामने आया है कि सिंघम 3 का कॉन्सेप्ट ऑर्टिकल 370 पर आधारित होगा. कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर फिल्म बनाई जाएगी. बता दें कि फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सिंघम 3 के कॉन्सेप्ट को लेकर दर्शक अभी से ही उत्साहित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुच्छेद 370 पर फिल्म आधारित होगी. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ही करेंगे. रोहित शेट्टी इसस पहले सिंघम और सिंघम रिटर्न्स भी डायरेक्ट कर चुके हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर रोहित शेट्टी सिंघम 3 को लेकर कई आइडियाज पर काम कर रहे थे. वो एक ऐसा टॉपिक लेना चाहते थे जिसपर अभी तक काम ना किया गया हो और वह प्रासंगिक भी हो. कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया जाना आज की डेट में प्रासंगिक भी है और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए उत्साहित भी करेगा.  


फिल्म को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम 3 की कहानी के तार सूर्यवंशी से जोड़े जाएंगे. फिल्म सच्ची कहानियों को जोड़कर बनाई जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघम 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर सूर्यवंशी की खत्म हुई थी. सिंघम के क्लाइमेक्स में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार को भी एक्शन करते हुए दिखाया जाएगा. 






सिंघम 3 की शूटिंग अजय देवगन कश्मीर की रियल लोकेशंस पर करने का विचार कर रहे हैं. फिल्म का हीरो घाटी में शांति और अमन के लिए आतंकवादियों से लड़ता दिखाई देगा. फिल्म की शूटिंग को अगले साल शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. सिंघम 3 को बड़े पर्दे पर आने के लिए अभी दो साल का समय लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कश्मीर, दिल्ली और गोवा मेों शूट की जाएगी.  


ये भी पढ़ें: Nora Fatehi ने नए गाने Kusu Kusu पर बनाई ट्रांसफॉर्मेशन रील, पलक झपकते ही बदला रूप, देखें वीडियो 


Squid Game' Season 2: डायरेक्टर Hwang Dong-hyuk का ऐलान, जल्द ही सीजन 2 में दुनिया के लिए कुछ करते नजर आएंगे Gi-hun...