नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते रामानंद सागर की 'रामायण' की फिर से टीवी पर वापसी हुई है. जिसके बाद से इससे जुड़े कलाकार और शूटिंग से जुड़े तमाम किस्से सुर्खियों में हैं. 'रामायण' में राम के रोल में अरुण गोविल, सीता के रोल में दीपिका चिखालिया और लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी नजर आए. 'रामायण' के सभी कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों से दिलों में खास जगह कायम की. इतना ही नहीं एक वक्त तो ऐसा भी था जब लोग 'रामायण' से जुड़े कलाकारों को भगवान की तरह पूजने तक लगे थे.


'रामायण' में सीता का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखालिया ने एक इंटरव्यू में बताया था,''जब यह शो टीवी पर प्रसारित हुआ तब उनकी उम्र करीब साढ़े पंद्रह वर्ष की थी. उस समय मेरी दादा-दादी और मम्मी-पापा की उम्र के लोग मेरे पांव छूते थे. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे उस समय अजीब लगता था लेकिन बाद में मुझे समझ आ गया कि ये लोग मेरे नहीं सीता के चरण स्पर्श कर रहे हैं. ये लोगों की आस्था है.''


दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' के अलावा कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रयिता 'रामायण' में निभाए उनके सीता के किरदार से मिली. उन्होंने राज किरन के साथ 'फ़िल्म सुन मेरी लैला' से बॉलीवुड में कदम रखा.


बता दें कि साल 1987 में पहली बार टीवी पर 'रामायण' प्रसारित की गई थी. उस वक्त सड़के खाली हो जाया करती थीं. लोग घंटों पहले टीवी के सामने बैठकर 'रामायण' के शुरू होने का इंतजार किया करते थे.


ये भी पढ़ें:


शाहरुख के हमशक्ल राजू राहिकवार की मदद को आगे आए सलमान खान, अकाउंट में जमा कराए पैसे


जब अरुण गोविल की पत्नी ने उनसे पूछा- क्या मुझसे जबरदस्ती शादी की है ?