दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण के पुनः प्रसारण शुरू होने के बाद से इसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार एक बार फिर पॉपुलर हो गए हैं. रामायण के पुन: प्रसारण के साथ ही नए रिकॉर्ड भी बनने शुरू हुए. अब इनमें से एक कलाकार को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. वह हमें एक बायोपिक में नजर आने वाली हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की.
दीपिका चिखलिया ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. वह इस पर काम भी कर रही हैं. इस फिल्म में वह स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी. उन्होंने इस बायोपिक का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. इस लुक में वह सरोजनी नायडू के किरदार में दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में कुछ सोचती हुईं नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में टैगलाइन लिखी हुई हैः "स्वतंत्रता की नायिका की एक अनकही कहानी।"
यहां देखिए फिल्म का फर्स्ट लुक
दीपिका चिखलिया ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'सरोजनी नायडू... फर्स्ट लुक... पोस्टर।" इस फिल्म को आकाश नायक और धीरज मिश्रा ने डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कहानी धीरज मिश्रा और यशोमती देवी ने लिखा है. यह पहली बार है सरोजिनी नायडू के जीवन पर बनी फिल्म को बड़े स्तर पर प्रोड्यूस किया जा रहा है.
ऋषि कपूर की फिल्म 'हिना' में काम करना चाहती थीं करिश्मा कपूर, इस कारण अधूरी रह गई इच्छा