हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं असल जिंदगी में भी दोनों की जोड़ी के चर्चे कम नहीं थे. ये वो दौर था जब यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' आई थी. उस वक्त तमाम पत्रकार यही जानने की कोशिश करते रहते थे कि आखिर अमिताभ और रेखा के बीच क्या रिश्ता है. जहां एक तरफ रेखा ने अमिताभ के लिए अपने प्यार को कभी नहीं छिपाया तो वहीं अमिताभ ने रेखा के साथ अपने रिश्ते पर कभी बात नहीं की.
फिल्म 'सिलसिला' में रेखा, जया और अमिताभ के लव ट्रायएंगल को भला कौन भूल सकता है. कम ही लोग जानते हैं कि रेखा और जया बच्चन से पहले इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने स्मिता पाटिल और परवीन बाबी को कास्ट किया था. लेकिन आखिरी वक्त पर फिल्म में रेखा और जया की एंट्री हो गई. खबरों की मानें तो परवीन बाबी ने तो इस बात को लेकर कोई खास नाराज़गी नहीं जताई मगर स्मिता पाटिल काफी वक्त तक अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा से नाराज़ रहीं. एक तो स्मिता को फिल्म से हटाया गया और दूसरी बात इसके बारे में उन्हें यश चोपड़ा ने नहीं बल्कि शशि कपूर ने बताया था. वहीं कास्टिंग में इस फेरबदल के लिए यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को जिम्मेदार बता दिया, जिसकी वजह से अमिताभ और यश चोपड़ा के रिश्तों में भी खटास आने लगी. खैर फिल्म की पूरी कास्ट तैयार हुई, मगर इस फिल्म को पूरा करना यश चोपड़ा के लिए बेहद मुश्किल रहा.
अमिताभ और रेखा को एक साथ देख पाना जया के लिए आसान नहीं था तो रेखा ने भी फिल्म पूरी करने में बहुत नख़रे दिखाए. आखिरकार फिल्म रिलीज हुई मगर उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि धीरे-धीरे इस फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसे हिंदी सिनेमा की क्लाकिस फिल्म का दर्जा दिया गया. इस फिल्म के बाद ना तो कभी रेखा और अमिताभ ने साथ काम किया और ना ही यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने, हां 19 साल बाद अमिताभ ने यश राज बैनर की फिल्म 'मोहब्बतें' में जरूर काम किया था जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी.