स्मिता पाटिल ने इस एक्टर के प्यार को पाने के लिए तोड़ी थी सारी हदे
स्मिता पाटिल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखाया. फिल्मों में वह अपने अलग किरदारों के लिए हमेशा जानी जाती थीं.
राज बब्बर और स्मिता पाटिल की प्रेम कहानी फिल्म 'भीगी पलकें' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. इसके बाद राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी नादिरा से अलग होकर स्मिता पाटिल से शादी कर ली थी. राज बब्बर के तीन बच्चे जूही, आर्य और प्रतीक हैं. जूही और आर्य नादिरा से हैं तो वहीं प्रतीक, स्मिता और राज बब्बर के बेटे हैं. स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर फिर से पहली पत्नी नादिरा के पास वापस लौट गए. किताब में जिक्र किया गया है कि राज बब्बर से अपने रिश्ते को लेकर स्मिता पाटिल ने मां की भी नहीं सुनी थी. उनकी मां को इस बात का बहुत दुःख था कि आखिरी वक्त में उनका रिश्ता अपनी बेटी से खराब हो गया.
स्मिता पाटिल अक्सर दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में नज़र आई थी. धीरे-धीरे स्मिता पाटिल ने आर्ट सिनेमा और कर्मशियल सिनेमा के बीच का बैलेंस हासिल कर लिया था. एक तरफ फिल्में थी मंडी, चक्र और दूसरी तरफ थी शक्ति, नमक हलाल और ऐसे में वो नजर आईं महेश भट्ट की फिल्म अर्थ में जिसमें इनके सामने थी शबाना आज़मी. इसके बाद फिल्म अर्थ में स्मिता का किरदार था कि वो शादीशूदा मर्द के साथ प्यार करने लगती है और उसी के साथ घर बसाने की इच्छा रखती है कुछ वैसा ही इनके निजी जीवन में हुआ.
स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्तूबर 1955 में हुआ था. पिता शिवाजी पाटिल एक राजनैतिक में थे और मां विद्या ताई पाटिल एक समाज सेवक थी. स्मिता का जन्म पूणे में हुआ था. पूणे शहर में स्मिता पाटिल ने पढ़ाई की और उस वक्त किसी को एहसास नही हुआ था की ये लड़की आगे जा कर बहुत बड़ा नाम कमाने वाली है. स्मिता पाटिल ने शुरुआत करी टेलीविजन के सामने बतौर न्यूज रीडर. ऐसा कहा जाता है की वो एक बड़ी दबंग किस्म की महिला रहीं. अक्सर पेंट और शर्ट पहन कर ये न्यूज पढ़ने जाती थीं.