Video: मीका सिंह के साथ इस गाने में डांस करती दिखाई दीं थीं स्मृति ईरानी, यहां देखिए म्यूजिक वीडियो, क्या पहचान पाएंगें आप?
छोटे पर्दे की बहू बनने से पहले स्मृति ईरानी गायक मीका सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो 'बोलियां' में नजर आईं थीं. स्मृति के इस थोब्रैक अंदाज को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं और स्मृति की खूबसूरती की खूब तारीफें कर रहे हैं.
मॉडलिंग से एक्टिंग और फिर राजनीति हर जगह खुद को बखूबी चमकाने वाली स्मृति ईरानी ने हर जगह खुद का साबित करने के कड़ी मेहनत की है. स्मृति ईरानी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत मिस इंडिया दिनों से की थी. इसके बाद स्मृति ने डांस से लेकर एक्टिंग और राजनीति हर जगह खुद को नंबर वन साबित कर दिखाया. एक्टिंग करियर की बात होती है तो स्मृति का तुलसी अंदाज हर किसी को याद आ जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि स्मृति ने सिंगर मीका सिंह के साथ भी म्यूजिक वीडियो में काम किया है.
21 साल की उम्र में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद स्मृति ने छोटे पर्दे से अपना सफर शुरू किया. हालांकि छोटे पर्दे की बहू बनने से पहले वो गायक मीका सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो 'बोलियां' में नजर आईं थीं. इस वीडियो में आ देख सकते हैं कि स्मृति की उम्र काफी कम थीं. उनकी पहले की और अब की तस्वीरें या वीडियो देखें तो उसमें काफी अंतर देखने को मिलता है. स्मृति के इस थोब्रैक अंदाज को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं और स्मृति की खूबसूरती की खूब तारीफें कर रहे हैं.
यहां देखिए मीका सिंह के साथ स्मृति ईरानी का म्यूजिक वीडियो:
आपको बता दें कि स्मृति जुबिन ईरानी पांच सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी अवार्ड, चार इंडियन टेली अवार्ड और आठ स्टार परिवार पुरस्कार जीत चुकी हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति में कदम रखने से पहले फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें राजनीति में अपने पढ़ाई के दिनों से ही दिलचस्पी थी. इस बात का खुलासा खुद स्मृति ने ब्यूटी पेजेंट में किया था.
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी ने लोक सभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर राहुल गांधी को शिकस्त देकर राजनीति में भी अपना लोहा मनवा लिया था. अपने ट्रांस्फॉर्मेशन का जिक्र कभी कभी स्मृति खुद इंटरव्यू के दौरान और सोशल मीडिया पर भी करती हैं. कुछ समय पहले स्मृति ने अपनी पुरानी और अब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था 'क्या से क्या हो गए देखते देखते'.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. आए दिन स्मृति इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.