नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजूदरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. सोनू प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर भेजने का कार्य कर रहे हैं. एक्टर के इस कदम की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तारीफ की है.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे आपके बारे में पिछले दो दशक से प्रोफेशनली जानने का सौभाग्य मिला है. अब सोनू सूद एक अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में जो आपने दयालुता का परिचय दिया है उस पर मुझे गर्व है. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए. शुक्रिया''.
एबीपी न्यूज टीवी एंकर रुबिका लियाकत ने भी ट्वीट कर सोनू सूद के इस कदम की तारीफ की. रुबिका लियाकत ने लिखा, ''ये देश आपका 'सूद' नहीं चुका पाएगा. ख़ूब दुआएं.'' रुबिका के ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा 'सूद' तो क्या असल भी डबल होकर मिलता है जब हमारे प्रवासी भाई बहन अपने घर पर अपने परिवार वालों के पास पहुंच जाते है.
वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने गाना 'ये तो सच है कि भगवान है' की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. सोनू ने इस यूजर का रिप्लाई करते हुए लिखा, ''भगवान तो सड़कों पर पैदल निकल पड़े हैं दोस्त. आम इंसान तो उन्हें घर पहुंचने का काम कर रहा है.''
एक अऩ्य यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी और लिखा सर हम 5 आदमी है दरभंगा बिहार भेज दो ना सर मुम्बई सेंट्रल के पास से. एक्टर ने मदद का आश्वासन देते हुए लिखा, ''परसों मां की गोद में सोएगा मेरे भाई. सामान बांध.''
ये भी पढ़ें:
...जब उर्वशी रौतेला को नहीं पीनी आई सिगरेट तो पड़ गई डांट, देखें ये दिलचस्प वीडियो
टीवी में एंट्री करने से पहले 'कसौटी जिंदगी के' इस को-स्टार के साथ रोमांस कर चुकी हैं एरिका फर्नांडिस, वायरल हो रहा है वीडियो क्लिप