Smriti Irani से लेकर Dino Morea तक, Raj Kaushal की डेथ पर सेलेब्स ने ऐसे जताया शोक
स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने सोशल मीडिया पर राज(Raj Kaushal) के लिए ‘ओम शांति’ लिखा है. मंदिरा बेदी और स्मृति ईरानी टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में साथ काम कर चुकी हैं.
![Smriti Irani से लेकर Dino Morea तक, Raj Kaushal की डेथ पर सेलेब्स ने ऐसे जताया शोक Smriti Irani to Dino Morea, bollywood celebs reaction on Raj Kaushal Death Smriti Irani से लेकर Dino Morea तक, Raj Kaushal की डेथ पर सेलेब्स ने ऐसे जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/35a9f9ce4431283f6ddff6208ee3c6c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी(Mandira Bedi) के पति राज कौशल(Raj Kaushal) की डेथ से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है. राज का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, वो महज 49 साल के थे. राज के निधन पर एक्टर डीनो मोरिया लिखते हैं, ‘मैं अभी-अभी शमशान घाट से आया हूं. हम सभी गहरे सदमे में हैं. वह काफी यंग और हंसमुख स्वभाव के थे. राज के अचानक यूं चले जाने की खबर बेहद शॉकिंग है, लाइफ बेहद अनसर्टेन है.यही वो पल होते हैं जब हमें अपनी लाइफ के बारे में सोचने का समय मिलता है’.
डीनो के साथ ही बॉलीवुड के अन्य स्टार्स ने भी राज कौशल के निधन पर अपनी प्रतिकियाएं दी हैं. मिनिषा लंबा ने राज को याद करते हुए बताया कि उन्होंने राज के साथ एक फिल्म में काम किया था इस फिल्म को राज डायरेक्ट कर रहे थे. मिनिषा लिखती हैं, ‘वे बेहद एनर्जेटिक और सॉफ्ट स्पोकन व्यक्ति थे, उनकी आंखें, मुस्कान और उनसे की गई बातें सबकुछ बहुत याद आएगा’. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राज कौशल के निधन पर दुःख जताया है. स्मृति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर राज के लिए ‘ओम शांति’ लिखा है. आपको बता दें कि मंदिरा बेदी और स्मृति ईरानी टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में साथ काम कर चुकी हैं.
वहीं, राज कौशल के दुखद निधन पर टीवी सेलिब्रिटी रोहित रॉय लिखते हैं, ‘राज बेहद खुश मिजाज, पॉजिटिव और एनर्जी से भरपूर रहने वाले व्यक्ति थे. वो कभी किसी के बारे में नेगटिव नहीं बोलते थे और ना ही उनके बारे में कभी कोई नेगटिव बातें करता था. वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिसे हर कोई अपना दोस्त बनाना चाहेगा. वह लोगों के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे. बिना गुडबॉय बोले जाने के लिए मैं उन्हें कभी माफ़ नहीं करूंगा’.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)