BB Marathi 3: Sneha Wagh के लिए Ex-husband Avishkar Darvekar ने सुनाई रोमांटिक कविता
Sneha Wagh Gets Uncomfortable On BB Marathi: टेलीविजन एक्ट्रेस, स्नेहा वाघ के एक्स हसबैंड, आविष्कार दरवेकर ने 'बिग बॉस मराठी सीजन 3' पर एक रोमांटिक कविता सुनाई.
![BB Marathi 3: Sneha Wagh के लिए Ex-husband Avishkar Darvekar ने सुनाई रोमांटिक कविता Sneha Wagh Gets Uncomfortable On BB Marathi As Ex hubby Avishkar Darvekar Recites Romantic Poetry BB Marathi 3: Sneha Wagh के लिए Ex-husband Avishkar Darvekar ने सुनाई रोमांटिक कविता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/09d53718135ddbe9a184fafbdc0ddfe3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sneha Wagh Gets Uncomfortable On BB Marathi: जब कोई रिश्ता खत्म होता है, तो कोई अपने साथी का चेहरा फिर कभी नहीं देखना चाहता. लेकिन, क्या होगा अगर एक दिन, उन्हें एक ही छत के नीचे रहना पड़े और वो भी 'बिग बॉस' जैसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में? खैर, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्नेहा वाघ इसी स्थिति से गुज़र रही हैं क्योंकि वो अपने एक्स हसबैंड आविष्कार दरवेकर के साथ बिग बॉस मराठी 3 में बतौर कंटेस्टेंट रह रही हैं.
Sneha Wagh on her wedding: स्नेहा वाघ रियलिटी शो, 'बिग बॉस मराठी सीज़न 3' में रहकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा वाघ ने घरेलू हिंसा के चलते अपनी पहली शादी को खत्म किया था. हाल ही में शो के पहले दिन स्नेहा और आविष्कार के बीच एक बहुत ही अजीब पल हुआ जहां सभी कंटेस्टेंट एक कमरे में बैठे और कुछ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए. तभी आविष्कार दरवेकर ने घरवालों को बुलाया और उनके सामने एक रोमांटिक कविता सुनाई. हालांकि, स्नेहा के चेहरे को देखकर, यह क्लियर था कि वो काफी असहज महसूस कर रही थीं. साथ ही, आविष्कार ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने इस कविता को पहले सुना है, तो स्नेहा ने जवाब देते हुए कहा कि कभी नहीं.
Sneha Wagh on her future: आपको बता दें कि स्नेहा ने दो बार शादी की और दोनों ही बार असफल रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी शादियों के बारे में स्नेहा वाघ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटना है' मैं उस समय बहुत छोटी थी. मैं सिर्फ 19 साल का था. यह एक घरेलू हिंसा का मामला था. सच कहूं तो मुझे कभी भी यकीन नहीं था कि मुझे दोबारा शादी करनी चाहिए या नहीं. 7 साल बाद, मैंने किसी तरह मन बना लिया कि मैं फिर से शादी करूं. मेरी बहन और मेरे माता-पिता मेरी ताकत के स्तंभ हैं. मैं उनके बिना इस दौर से नहीं गुज़र पाती. अभी मेरा फोकस मेरा करियर है. मैं ये नहीं कहूंगा कि प्यार कड़वा होता है, लेकिन अब मैं निश्चित रूप से इसके लिए तैयार नहीं हूं'.
यह भी पढ़ेंः
Kajol ने जब खोली अपनी मां Tanuja की Strict Upbringing की पोल, बचपन में खूब पिटती थीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)