कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सोनू सूद की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है. साथ ही दोनों अभिनेताओं को सर्वोच्च नागरकि सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग भी सोशल मीडिया पर उठ रही है. अक्षय कुमार ने कोरोना से जंग के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का आर्थिक योगदान दिया था. उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी. वहीं, सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. साथ ही उन्होंने प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने का भी इंतजाम किया था. दोनों स्टार्स के इन कार्यों के चलते ट्विटर पर लोग उन्हें 'भारत रत्न' देने की डिमांड कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने अक्षय कुमार और सोनू सूद द्वारा मदद किए गए आंकड़ों का पूरा ब्यौरा देते हुए लिखा, ''अक्षय कुमार और सोनू सूद ने दिल से लोगों की मदद की. उन्हें 'भारत रत्न' मिलना चाहिए.''
एक अन्य यूजर ने अक्षय कुमार और सोनू सूद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''दो लोग जिन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं, दोनों ही शानदार एक्टर हैं. ये 'भारत रत्न' पाने के काबिल हैं.''
इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों कलाकारों को 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग की है. सोशल मीडिया पर एक्टर अक्षय कुमार और सोनू सूद को लेकर किए जा रहे ये ट्वीट ट्रेंडिंग में बने हुए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के अलावा अक्षय कुमार ने साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले परिवारों की मदद के साथ असम, चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान भी मदद की थी.
ये भी पढ़ें:
पैसों की तंग से गुजर रहे एक्टर करन खंडेलवाल वापस लौटे अपने गांव, 1400km खुद चलाई गाड़ी
बड़े दिलवाले थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन के नाम पर डोनेट कर दिए थे 1 करोड़ रुपए