राधे के लिए सोफिया हयात ने सलमान खान को सुनाई खरी-खरी, पूछा- अपनी उम्र की हीरोइन के साथ कब काम करेंगे ?
अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने सुपरस्टार सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है. सोफिया ने इस पोस्ट में सलमान खान और उनकी फिल्मों पर हमला बोला है.
अभिनेत्री और मॉडल सोफिया हयात ने फिल्म राधे को लेकर सलमान खान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सलमान खान एक जैसी फिल्में बना रहे हैं जिनकी दर्शक ऊब गए हैं. इतना ही सोफिया ने सलमान खान से सवाल पूछा कि वो अपनी उम्र की हीरोइन के साथ फिल्म क्यों नही करते. सोफिया ने रणदीप हुड्डा की तारीफ की लेकिन कहा कि सलमान के साथ काम करने लिए रणदीप ने ऐसी फिल्म की.
सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''सलमान खान अपनी फिल्म रिलीज के वक्त हर बार वही ट्रिक्स इस्तेमाल करते हैं. वो ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं, धार्मिक त्योहार का प्रोशनल दिन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, एक आध्यात्मिक दिन से मुनाफा कमाते हैं. हर बार वही घिसी पिटी कहानी रिलीज़ करते हैं, कैमरे को भद्दे लुक देते हैं, हर बार की तरह कहानी में एक लड़की लड़के से मिलती है.(हमेशा अपने से छोटी मॉडल, क्या यह वक्त नहीं है कि तुम अपने अपोजिट अपनी उम्र की स्टार को कास्ट करो.) सिर्फ एक काम उन्होंने नहीं किया वो समझदार होना भूल गए है. उनकी ऑडियंश समझदार हो गई है और बार बार वही दोहराई जाने वाली कहानी से जो दिमाग को सुन्न करने वाली है. राधे का ट्रेलर देखते वक्त मुझे लगा मैं इसे पूरा नहीं देख पाऊंगी.''
सोफिया ने आगे लिखा, ''रणणदीप हुड्डा को देखना दुखद था. वह एक अच्छे अभिनेता हैं, और इस तरह के एक्टिंग एक खराब रोल के लिए चली गयी. क्या उन्होंने यह भूमिका इसलिए ली क्योंकि उन्हें सलमान के साथ काम करने का मौका मिला क्योंकि इससे उन्हें विश्वसनीयता मिली? इंडस्ट्री के साथ यही दिक्कत है है. प्रतिष्ठा के लिए रोल लिए जाते हैं. कल्पना कीजिए कि अगर रणदीप ने कहा, "चरित्र बुरी तरह से लिखा गया है, और घिसा पिटा है". वो शायद बॉलीवुड से आउट हो गए होते. मैंने खुद सलमान के बगल में बिग बॉस फाइनल में मंच पर नहीं आने का फैसला किया क्योंकि मेरी नैतिकता और सच्चाई मेरे अहंकार से ज्यादा मजबूत है.''
उन्होंने कहा, ''भारत के लोग मूर्ख नहीं हैं, वे होशियार हैं और दिन प्रति दिन और समझदार होते जा रहे हैं. सलमान खान को यह बात समझनी चाहिए.''