Soha Ali Khan talk about Jeh: फरवरी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने दूसरे बेटे जेह (Jeh) को जन्म दिया था. यह पूरे पटौदी परिवार के लिए वाकई ये खुशी का लम्हा रहा. फिलहाल जेह (Jeh) 5 महीने के हो चुके हैं और उनकी अब तक कोई क्लियर तस्वीर सामने नहीं आई है. जेह के जन्म के बाद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी चौथी बार बुआ बन गई हैं और अब उन्होंने जेह, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी बातें की हैं. 


जेह के आने से खुश है बुआ सोहा
सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि घर में नए सदस्य के आने से हर कोई खुश है. खासतौर से उन्हें बड़ा होते देखना काफी सुखद अहसास है क्योंकि पहले एक साल में सब कुछ पहली बार होता है. साथ ही सोहा अली खान ने करीना कपूर की जमकर तारीफ भी की. दरअसल, करीना और सैफ के बड़े बेटे तैमूर और सोहा अली खान की बेटी इनाया में कुछ ही महीनों का अंतर है. लेकिन पहले तैमूर का जन्म हुआ था. वहीं इसी दौरान करीना ने सोहा की काफी मदद की थी. वो हर समय उन्हें गाइड करती थीं. दोनों एक दूसरे के साथ प्रेगनेंसी से जुड़ी काफी बातें शेयर करती थीं. आपको बता दें कि तैमूर का जन्म दिसंबर, 2016 में हुआ था जबकि इनाया खेमू का जन्म तैमूर से कुछ महीने बाद ही 2017 में हुआ.    






करीना ने लिखी है प्रेगनेंसी पर किताब 
आपको बता दें कि करीना कपूर ने दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान अपने समय का काफी इस्तेमाल किया है. उन्होंने इस वक्त में प्रेगनेंसी से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए एक किताब लिखी जिसका टाइटल है – प्रेगनेंसी बाइबल. हाल ही में करीना ने इस किताब को लॉन्च किया है. इसी किताब में करीना ने बताया कि उन्हें भी प्रेगनेंसी के दौरान काफी प्रोबल्म्स का सामना करना पड़ा. नींद न आना, मॉर्निंग सिकनेस के बारे में करीना ने खुलकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.   


ये भी पढ़ेंः Kareena Kapoor ने शेयर की प्रेग्नेंसी के दिनों की फोटो, ऑलिव गाउन में दिखाया ग्लैमरस अवतार


ये भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में Kareena Kapoor को सताती थी सबसे ज्यादा इस बात की चिंता, खुद किया खुलासा