पटौदी पैलेस में जाते ही राजकुमारी बन जाती हैं Soha Ali Khan, रहन-सहन के साथ एक्ट्रेस का नाम भी बदल जाता है
पैलेस में कदम रखते ही इन्हें सैफ और सोहा नहीं बल्कि किसी और नाम से पुकारा जाता है. इस रिपोर्ट में पढ़िए किस नाम से इनको पुकारा जाता है.
![पटौदी पैलेस में जाते ही राजकुमारी बन जाती हैं Soha Ali Khan, रहन-सहन के साथ एक्ट्रेस का नाम भी बदल जाता है Soha Ali Khan name changed in pataudi palace know her palace name पटौदी पैलेस में जाते ही राजकुमारी बन जाती हैं Soha Ali Khan, रहन-सहन के साथ एक्ट्रेस का नाम भी बदल जाता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/6acbb14c38cd601cc35eb782a89678a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Soha Ali khan Pataudi Palace Life: शाही जिंदगी जीते आए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) दो अलग-अलग जिंदगी जीते आए हैं. एक तो ये मुंबई वाली जिंदगी जिसमें न कोई रोक टोक है, ना कोई रूल्स और रेगुलेशंस, और दूसरी शाही अंदाज में रहने वाले शाही पटोदियों की जिंदगी. क्या आप जानते हैं कि इनकी पटौदी पैलेस और मुंबई की जिंदगी में इतना ज्यादा फर्क है कि इनका नाम तक बदल दिया जाता है. पैलेस में कदम रखते ही इन्हें सैफ और सोहा नहीं बल्कि किसी और नाम से पुकारा जाता है. इस रिपोर्ट में पढ़िए किस नाम से इनको पुकारा जाता है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का तो मालूम नहीं लेकिन सोहा ने अपने लाइफ के इस चैप्टर को सबके सामने खोलकर रख दिया. एक लीडिंग टैबलॉयड को दिए गए एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया - मैं जब भी पटौदी पैलेस जाती हूं, मैं अपने साथ मुंबई वाले हमारे कुक को भी साथ लेकर जाती हूं. मुंबई में तो वो मुझे दीदी कहकर बुलाता है लेकिन पटौदी पैलेस में वो मुझे सोहा बिया कहता है. जी हां वो मुझे नहीं बल्कि कुणाल को भी वो वहां भैया कहता है और पैलेस आकर उन्हें मिया कहता है, ऐसे में जब भी आप पटौदी पैलेस में कदम रखते हैं तो यहां आने के बाद कुछ चीजें बदल जाती हैं.
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अक्सर अपने परिवार वालों के साथ पटौदी पैलेस में छुट्टियां मनाने निकल पड़ती है, अक्सर अपने वेकेशन की कई तस्वीरें वो अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. फैमिली के साथ बिताए हर खुशनुमा पलों को वो दिल में संजोए रखती हैं.
सोहा अली खान ने बताया की कैसे वो इन दोनों दुनिया को मैनेज करती हैं. सोहा का मानना है की मुंबई और पटौदी वाली जिंदगी में ज़मीन आसमान का फर्क है. जहां मुंबई वाली जिंदगी मॉडर्न है तो वहीं उससे उलट पटौदी वाली जिंदगी काफी पारंपरिक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)