क्या Inaya बनेगी Taimur Ali Khan के छोटे भाई की अमेजिंग बहन, Soha ali khan ने दिया ये जवाब
सोहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उन्हें लगता है कि इनाया अपने नए भाई के लिए एक बड़ी बहन होगी. सोहा के अनुसार इनाया बहुत देखभाल करने वाली है और उसको बहुत प्यार करती है.
![क्या Inaya बनेगी Taimur Ali Khan के छोटे भाई की अमेजिंग बहन, Soha ali khan ने दिया ये जवाब Soha ali khan opens up about her daughter inaya naumi kemu क्या Inaya बनेगी Taimur Ali Khan के छोटे भाई की अमेजिंग बहन, Soha ali khan ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/941bf3b52f80d359e2ce44424c167b9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान के दूसरे बेटे के जन्म तक सोहा अली खान और कुणाल केमू की बेटी इनाया पटौदी घर में सबसे छोटी थीं. सोहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उन्हें लगता है कि इनाया अपने नए भाई के लिए एक बड़ी बहन होगी. सोहा के अनुसार इनाया बहुत देखभाल करने वाली है और उसको बहुत प्यार करती है. सोहा का ऐसा मानना है कि इनाया करीना के छोटे बेटे की अमेजिंग बहन बनेगी.
View this post on Instagram
सोहा ने आगे कहा, ‘उनकी बेटी अपने पिता की तरह है. सोहा और कुणाल दोनों अक्सर अपनी राजकुमारी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ साझा करते हैं. अभी से इन भाई-बहन में काफी अच्छी बॉन्डिंग डेवलेप हो रही है. सोहा ने कहा कि ये देखकर काफी खुशी होती है कि इनाया अभी से अपने दोनों छोटे भाइयों से ,खास कर नये मेहमान को प्यार जताते समय काफी केयरफुल और अर्लट रहती है.’
View this post on Instagram
सैफ और करीना ने इस साल की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. जबकि करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. आपको बता दें, तैमूर और इनाया के बीच 9 महीने का एज गैप है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)