प्राची को शुरु से ही फिल्मों में एक्टिंग का शौक था और इसीलिए उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स को ऑडिशन दिया और यहीं से प्राची की गाड़ी चल पड़ी. एकता कपूर ने उन्हें कसम से सीरियल में चांस दिया. प्राची इस सीरियल से मशहूर हो गईं. इस सीरियल में प्राची राम कपूर के साथ नजर आईं. प्राची देसाई 12 सितंबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाएंगी.



आपको बता दें, प्राची ने फिल्म ‘रॉक ऑन’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों से अपनी फिल्मी करियर शुरु किया था. प्राची को बॉलीवुड में भी आए हुए करीब 12 साल हो गए. प्राची को साल 2009 आई फिल्म 'लाइफ पार्टनर' में गोविंदा संग अभिनय करने का मौका मिला था.



फिल्मी दुनिया में प्राची ही नहीं आईं बल्कि कई और टीवी एक्ट्रेस फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय ने अक्षय कुमार संग फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू किया था और अपने बंगाली अवतार से फैंस का दिल खुश कर दिया.



क्या आप जानते हैं अपने स्कूल के दिनों में प्राची देसाई शाहिद कपूर की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं, लेकिन जैसे जैसे वह बड़ी होती गईं उनकी दीवानगी ऋतिक रोशन के लिए बढ़ने लगी. प्राची देसाई ने सिर्फ दो सीरियल में ही काम किया है.



प्राची का जन्म 12 सितंबर 1988 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था. प्राची के नाम बॉलीवुड की कुछ हिट फिल्में हैं. इनमें रॉक ऑन, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई और एक था विलेन शामिल हैं.