साल 2020 में वायरल हुए ये मजेदार वीडियोज़ हमेशा रखें जाएंगे याद, आप भी देखें
साल 2020 अब हमारे बीच बुरे सपनों के साथ विदा होने जा रहा है. इस बीच महामारी काल में लोगों ने घर बैठे सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया. उसकी वजह से कुछ वीडियो ने इंटरनेट पर जमकर धमाल मचाया.
साल 2020 कोरोना वायरस महामारी की वजह से हमेशा याद रखा जाएगा. ये साल असामान्य परिस्थितियों के बीच हम सभी से जुदा होने जा रहा है. संक्रमण से सुरक्षा के लिए एक तरफ जहां लोग घरों में रहने को मजबूर हुए, तो वहीं कुछ वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया. लोगों ने घर बैठे बुरे सपने के बीच सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया. आइए आज आपको भी बताते हैं साल 2020 में वायरल होनेवाले वीडियो के बारे में.
रसोड़े में कौन था
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘रसोड़े में कौन था’ का आता है. संगीतकार यशराज मुखते ने संगीत के जरिए 2010 के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से कोकिलाबेन के लोकप्रिय डॉयलोग को सॉन्ग में बदल दिया. बस फिर क्या था, ये क्लिप देखते-देखते इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा. सोशल मीडिया यूजर रैप को लंबे समय तक इंटरनेट पर शेयर करते रहे.
View this post on Instagram
गर्मी पर मुंबई के डॉक्टर का डांस
कोरोना वायरस प्रकोप के बीच मुंबई के अस्पताल में सकारात्मकता का संचार करने के लिए डॉक्टर ऋचा नेगी का वीडियो खूब वायरल हुआ. उन्होंने फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के गर्मी वाले गाने पर पीपीई किट पहने खाली कमरे में जमकर डांस किया. महिला डॉक्टर म्यूजिक के मुताबिक कदमताल करते नजर आईं और जुलाई में वीडियो फौरन वायरल हो गया.
View this post on Instagram
'सरकार ने मेरा चप्पल छीन लिया'
दिल्ली की सरहद पर जमे किसानों के प्रदर्शन के बीच ग्रेटर नोएडा की एक महिला ने काफी रोचक दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन को रोकने के लिए 'पुलिसकर्मियों और सरकार' ने उनका चप्पल छीन लिया. किसान एकता संघ की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ठाकुर गीता भारती की नाराजगी को वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है. अपने समर्थकों के साथ बैठी गीता ने सरकार से चप्पल लौटाने की मांग की.
@yadavakhilesh should go and meet this woman. She needs his support. She needs his help. She needs a new pair of sandals. https://t.co/TJpRE6DEc4 pic.twitter.com/MFPCgG0Y9C
— SanJay Desai (@Sir_SanJayDesai) December 7, 2020
लकी अली ने गाया ओ सनम
पुरानी यादों को ताजा करने के लिए लकी अली ने 90 के दशक का मशहूर गाना गाया. ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में लकी अली गिटार के साथ नजर आए. गिटार पर थिरकते हाथ और चेहरे पर मुस्कान लिए 'ओ सनम' गाने से दर्शक इमोशनल हो गए. कहने की जरूरत नहीं कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और नवंबर में देखनेवालों की तादाद मिलियन तक पहुंच गई.
जीनत अमान ने पति के खिलाफ दर्ज किया था रेप और फ्रॉड केस, SC से राहत- नहीं करना होगा सरेंडर