सोमी अली ने बताया सलमान से ब्रेकअप करने का सच, कहा- सलमान ने मुझ पर चीट किया था
90 के दशक की एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी सोमी अली फिर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर सलमान और अपने रिश्ते को लेकर कई राज खोले हैं.
कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी सोमी अली और सलमान खान के लव अफेयर के चर्चे काफी दिनों तक बॉलीवुड में रहे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल भी किया था. लेकिन कुछ वक्त रिलेशनशिप में रहने के बाद ये दोनों अलग हो गए. अब हाल ही में सोमी अली खान ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर कई राज खोले हैं.
सोमी ने बताया सलमान से ब्रेकअप का सच
इंटरव्यू में सोमी ने बताया कि, सलमान और मेरा ब्रेकअप 20 साल पहले हुआ था. वो भी इसलिए क्योंकि सलमान ने मुझे चीट किया था. जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया और मैं इंडिया छोड़कर चली गई. सोमी ने बताया कि बॉलीवुड में वो सिर्फ सलमान खान के लिए आई थी. और जब वो दोनों ही अलग हो गए तो इंडिया में रहने के लिए उनके पास कोई वजह नहीं थी. वहीं जब उनसे बॉलीवुड में वापसी करने को लेकर सवाल किया गया तो सोमी ने कहा कि, मैं इस इंडस्ट्री में फिट नहीं बैठती हूं. इसलिए वापसी का कोई इरादा नहीं है.
View this post on Instagram
16 साल की उम्र में इंडिया आई थी सोमी
सोमी ने आगे बताया कि, जब वो इंडिया आई थी तो सिर्फ 16 साल की थी. और वो सिर्फ सलमान से शादी करने के लिए यहां आई थी. कई साल दोनों रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया औक सोमी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस यूएस चली गई.
कई हिट फिल्मों में किया है काम
सोमी ने इस दौरान ये भी बताया कि, मैं जहां से आई थी वहां का और इंडिया का लाइफस्टाइल एकदम अलग था. और यहां डायरेक्टर मुझसे डरते थे. क्योंकि मैं कभी भी रिहर्सल करने नहीं जाती थी. बता दें कि सोमी ने अफने बॉलीवुड करियर में कृष्णा अवतार , यार गद्दार , तीसरा कौन? जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें-
Drugs Case: अभिनेता एजाज खान को NCB ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में बरामद की टेबलेट्स