बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद कहां गया उनका गोल्ड कलेक्शन, परिवार ने किया खुलासा
बप्पा बताते हैं कि यह सोना उनके पिता के लिए सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था बल्कि इसे वे खुद के लिए बेहद लकी मानते थे.
![बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद कहां गया उनका गोल्ड कलेक्शन, परिवार ने किया खुलासा Son Bappa Lahiri reveals what family did with Bappi Lahiri gold collection बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद कहां गया उनका गोल्ड कलेक्शन, परिवार ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/507bcacaf4c7dfb25f440648c5da20fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चर्चित सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ना सिर्फ अपने काम बल्कि खूब सारा सोना पहनने के लिए भी जाने जाते थे. बप्पी लहरी को लोग प्यार से बप्पी दा कहकर बुलाते थे, आपको बता दें कि इस लीजेंड्री सिंगर ने 15 फरवरी 2022 को 69 साल की उम्र में बीमारी से लड़ते हुए आख़िरी सांस ली थी. बप्पी दा के जाने के बाद उनके फैन्स के मन में यह सवाल अक्सर आता था कि सिंगर द्वारा पहने गए सोने का आखिर क्या होगा ? इस सवाल का जवाब बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा लहिरी ने दिया है. बप्पा अमेरिका से अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत आए थे.
बप्पा ने कहा है कि वे अपने पिता का सारा सोना एक म्यूजियम में रखवाएंगे ताकि सिंगर के फैन्स भी इसे देख सकें. बप्पा बताते हैं कि यह सोना उनके पिता के लिए सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था बल्कि इसे वे खुद के लिए बेहद लकी मानते थे. बप्पा यह भी बताते हैं कि उनके पिता को यदि सुबह 5 बजे की फ्लाइट भी पकड़ना होती थी तब भी वे अपना सारा सोना पहनकर ही निकलते थे.
बप्पा के अनुसार, उनके पिता के पास ना सिर्फ सोना बल्कि जूते, सनग्लासेस, घड़ियों आदि का भी कलेक्शन था और उन्हें भी म्यूजियम में रखा जाएगा. एक इंटरव्यू में बप्पी दा ने खुद अपने पास मौजूद सोने की कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये बताई थी और कहा था कि स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने सिंगर एल्विस प्रेस्ली को इतना सोने पहने देखा था और तभी से उनके मन में इतना सोना पहनने की इच्छा जागी थी.
आपको बता दें कि बप्पी दा 80 और 90 के दशक में चर्चित डिस्को म्यूजिक देने के लिए जाने जाते हैं. बप्पी लहरी ने कई चर्चित फिल्मों के लिए भी म्यूजिक कम्पोज़ किया है जिसमें वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, डांस-डांस, कमांडो आदि शामिल हैं.
टीवी की वो हसीनाएं, जिन्होंने वजन घटाकर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया
इठालाती...बलखाती उर्फी जावेद के इस वीडियो पर हो जाएंगे फिदा! ड्रेस ने फिर खींचा सबका ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)