एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का पिछले हफ्त बुधवार को निधन हुआ था. वह 49 साल के और दिल का दौरा पड़ने से मुंबई वाले घर में उनका निधन हुआ. उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मंदिरा बेदी ने जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए पति को कंधा दिया.
मंदिरा बेदी की पति को कंधा दिया और उन्होंने खुद पति का अंतिम संस्कार किया था, जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक कि ट्रोल ने उनके कपड़ों को लेकर भी उन पर निशाना साधा. मंदिरा बेदी ने पति के अंतिम संस्कार के दौरान जींस और टी-शर्ट पहना हुआ था. इस पर सिंगर सोना महापात्रा ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
लोगों के दिमाग में मूर्खता
सोना महापात्रा ने उन्हें उन लोगों को मुर्ख बताया है. सिंगर सोना महापात्रा ने ट्विटर पर लिखा,"कुछ लोग अभी भी मंदिरा बेदी के ड्रेस कोड पर कमेंट कर रहे हैं या उनके पति राज कौशल के अंतिम संस्कार को करने के विकल्प पर हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए. हमारी दुनिया में किसी भी अन्य चीजों के मुकाबले मूर्खता बहुत ज्यादा है."
यहां देखिए सोना महापात्रा का ट्वीट-
सोना के साथ इन एक्ट्रेस के किया मंदिरा का समर्थन
सोना महापात्रा के साथ ही मिनी माथुर, मुक्ति मोहन जैसी हस्तियों ने मंदिरा बेदी बहादुर और साहसी बताते हुए उनका सपोर्ट किया है. बता दें कि राज कौशल का अंतिम संस्कार मुंबई में मंदिरा ने किया. फिल्म निर्माता के अंतिम संस्कार में आशीष चौधरी, रोनित रॉय, डिनो मोरिया और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद रहे.
राज कौशल ने इन फिल्मों को किया डायरेक्ट
राज कौशल के परिवार में मंदिरा बेदी, बेटा वीर और बेटी तारा हैं. उन्होंनें 'प्यार में कभी कभी' और 'शादी का लड्डू' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था. शनिवार को मंदिरा के घर पर दिवंगत राज कौशल के लिए प्रार्थना सभा हुई.
ये भी पढ़ें-
अलाया एफ को मिली बड़ी फिल्म, एकता कपूर ने यू-टर्न में कास्ट किया, कल से शुरू करेंगी शूटिंग