Aamir Khan की बेटी Ira Khan के सपोर्ट में उतरीं Sona Mohapatra, ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
Ira Khan Birthday:- आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर आइरा को बिकिनी पहन केक काटते हुए देखा गया, जिसके बाद से उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ रहा है.
![Aamir Khan की बेटी Ira Khan के सपोर्ट में उतरीं Sona Mohapatra, ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब Sona Mohapatra Supports Ira Khan As Netizens Trolled Her For Wearing Bikini Read All Details Here Aamir Khan की बेटी Ira Khan के सपोर्ट में उतरीं Sona Mohapatra, ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/b660a2a3579a6433671958442a822d0f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sona Mohapatra Supports Aamir Khan Daughter Ira Khan: आमिर खान (Aamir Khan Daughter) की लाडली आइरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. आइरा खान (Ira Khan) ने बेशक बॉलीवुड में डेब्यू ना किया हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर आइरा (Ira Photos) ने अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जो जमकर वायरल हो रही है. आइरा (Ira Khan Birthday Photos)के बर्थडे की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. मालूम हो इस दौरान सिर्फ आइरा खान (Ira Khan) को ही नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) को भी खूब ट्रोल होना पड़ रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें वो बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं.
ऐसे में आइरा (Ira) को लोग समाज के तौर-तरीके सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका कहना है कि बाप के आसपास बेटी को कैसे रहना चाहिए. वहीं कुछ लोग आइरा (Ira) को सपोर्ट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. अब इस पूरे मामले में जानी-मानी सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने चुप्पी तोड़ी है,साथ ही उल्टा-सीधा कहने वालों को उन्होंने जमकर लताड़ लगाई है.ट्विटर के जरिए सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने इरा खान को सपोर्ट करते हुए अपनी बात लोगों के सामने रखी है. पोस्ट में सोना ने लिखा है- आइरा खान के पसंद के कपड़े..या फिर इसे आमिर खान ने जो भी कहा था...उससे जोड़कर जो लोग भी नाराज हो रहे हैं वो सभी इस बात पर ध्यान दें कि वो 25 साल की हो चुकी हैं..
All the people outraging about Ira Khan’s choice of attire or linking it to what #AamirKhan said, did or didn’t in the past please note; she is 25. A free, thinking, adult woman. Is exercising her choices.Doesn’t need her dad’s approval or yours. BUZZ off. #Patriachy #India 🛑 ✋
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 9, 2022
ये भी पढ़ें:- Stop Running Anupama: सीरियल अनुपमा को बंद करने की मांग, व्यूअर्स ट्वीट कर निकाल रहे हैं गुस्सा
एक वयस्क महिला, एक स्वतंत्र सोच वाली...एक्सपेरिमेंट कर रही हैं वो अपनी पसंद के साथ.उसे अपने पिता की या फिर आपके अप्रूवल की कोई जरूरत नहीं है.चले जाओ..सोना महापात्रा ने जैसे ही ये ट्वीट किया, हर कोई उनके समर्थन में जुट गया.हर कोई ये कहने में लगा है कि दम है सोना महापात्रा की बातो में, अपने तरीके से हर किसी को जीने का हक है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- आपके विचारों का मैं सम्मान करता हूं. जितनी बेबाकपन के संग आप अपनी बात को सामने रखती हैं, वो काबिलेतारीफ है.
ये भी पढ़ें:- Jayeshbhai Jordaar: मुश्किल में रणवीर सिंह की फिल्म, सीन को लेकर मामला अदालत पहुंचा, कोर्ट ने कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)