बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की भी मदद भी की. लेकिन हाल में वह फैंस के साथ इंटरेक्ट करती हुईं नजर आईं.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा और यहां फैंस ने उनसे कई अजीब और फनी सवाल पूछे. कुछ ने उनसे उनके पैरों की तस्वीरें मांगी तो कुछ उन्हें बिकिनी में देखना चाहते थे. हालांकि, सोनाक्षी ने मजाकिया जवाबों से सवालों को पलट दिया.
एक फैन ने उनसे पूछा, ''क्या खाउ जो वेटलॉस हो जाए'', सोनाक्षी ने कहा, ''हवा खाएं आप! हम्म्म्म.' एक अन्य ने उनसे अपने पैरों की तस्वीरें शेयर करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने सिर्फ 'नहीं' लिखा. एक फैन भी उनकी 'बिकिनी पिक्स' देखना चाहता था लेकिन सोनाक्षी ने एक बिकिनी की तस्वीर शेयर की.
ट्रोल होने पर छोड़ा ट्विटर
ट्रोल्स के बार-बार हमले के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल ट्विटर छोड़ दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस बारे में बात की, उन्होंने लिखा था,"मैंने खुद को ट्विटर से और नकारात्मकता से कैसे दूर किया. कुछ लोग जश्न मना रहे हैं जैसे उन्होंने कुछ जीता है ... मैं आपके लिए खुश हूं, तुम्हे लग रहा है ना ... लगने दो, किसी को कोई फरक नहीं पड़ रहा."
करेंगी डिजिटल डेब्यू
बात करे वर्कफ्रंट की, तो सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था. वहीं, उन्होंने मार्च में रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय के डायरेक्शन मेx बनी फिल्म 'बुलबुल तारंग' की शूटिंग पूरी कर ली है. ये उनकी डिजिटल डेब्यू फिल्म है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें-
Malaika Arora से लेकर Sara Ali Khan तक, ये अभिनेत्रियां होती हैं अपने जिम के बाहर स्पॉट, देखें फोटोज