बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का आज जन्मदिन है. वह 33 साल की हो गई हैं. साल 2010 में उन्होंने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में एंट्री की. फिल्मों में आने से पहले वह कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर थीं. फिल्म दबंग के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. साल 20121 में उनकी चार फिल्में राउडी राठौड़, जोकर, सन ऑफ सरदार और दबंग 2 रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने लूटेरा, वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, होलिडेः ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, तेवर, मिशन मंगल और खानदानी शफाखाना जैसी फिल्मों से हमें एंटरटेन किया.
सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं उनके पांच दमदार परफॉर्मेंस वाली पांच फिल्में-
दबंग में रज्जो
सोनाक्षी ने इस फिल्म में एक साधारण गांव की महिला का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए उन्होंने 30 किलो वजन घटाया था. फिल्म में उनका नाम रज्जो था, उनका बोला हुआ एक डायलॉग 'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है' काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में वह सलमान खान के अपॉजिट थी.
लुटेरा में पाखी रॉय चौधरी
फिल्म लूटेरा में एक पाखी रॉय चौधरी का किरदार निभाती हैं. वह एक बंगाली लड़की है, जो एक लेखक बनना चाहती है. वह इसमें एक टीबी की मरीज होती है. उन्हें वरुण श्रीवास्तव (रणवीर सिंह) से प्यार होता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चली, लेकिन क्रिटिक्स ने सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को काफी सराहा.
अकीरा
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में अकीरा किरदार निभाया. यह साल 2011 में आई तमिल फिल्म मौना गुरु का हिंदी रीमेक थी. अकीरा शर्मा एक कॉलेज गोइंग गर्ल है. एक दिन वह कुछ लोगों के एक लड़की पर तेजाब से हमला करते हुए देखती है और वह उन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद करती है. यही बदमाश बाद में उनको मारने की कोशिश करते हैं. अकीरा इन लोगों से अपना बचाव करती है. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. इस कई महिला केंद्रित फिल्में रिलीज हुई थी.
नूर
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने नूर का किरदार निभाया था. इसमें वह एक यंग पत्रकार हैं और अपने आपको स्थापित करने की कोशिश करती हैं. वह कई जरूरी खबरों को कवर करती हैं और उन्हें कई बार एंटरटेमेंट की खबरें भी कवर करना पड़ता है. इसमें एक पत्रकार की लाइफ को दिखाती हैं.
इत्तेफाक में माया सिन्हा
इस फिल्म को शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया. यह साल 1969 में आई फिल्म इत्तेफाक से ही प्रेरित थी, जिसे बी.आर. चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इसमें वह माया का किरदार निभाती हैं, जो विक्रम(सिद्धार्थ मल्होत्रा) की पुलिस से भागने में मदद करके फंस जाती हैं.
In Pics: कंगना रनौत ने नए घर में किया गृह प्रवेश, आरती-पूजा कर भांजे पृथ्वीराज को खिलाया हलवा