आउटसाइडर्स को लेकर Sonakshi Sinha के बेबाक बोल, ‘Star Kids पर बहस बेकार, फिल्मों से निकाले जाने पर रोने नहीं लगते’
सोनाक्षी सिहा (Sonakshi Sinha) ने साफ- साफ लफ्ज़ों में दो टूक कहा है कि स्टार किड्स पर बहस बेकार है. उनके मुताबिक स्टार किड्स को भी फिल्मों में रिजेक्शन झेलना पड़ता है.
![आउटसाइडर्स को लेकर Sonakshi Sinha के बेबाक बोल, ‘Star Kids पर बहस बेकार, फिल्मों से निकाले जाने पर रोने नहीं लगते’ Sonakshi Sinha blast on outsiders, actress said The debate on Star Kids is useless, does not cry when removed from films आउटसाइडर्स को लेकर Sonakshi Sinha के बेबाक बोल, ‘Star Kids पर बहस बेकार, फिल्मों से निकाले जाने पर रोने नहीं लगते’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/291936fcdfb16f3e03e36093cc8d0bb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi Sinha defends Star Kids: स्टार किड्स (Star Kids) को लेकर बहस आम बात है. अक्सर कहा जाता है कि स्टार किड्स को सब कुछ चांदी की चम्मच में मिलता है और इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को रिजेक्शन से लेकर सब कुछ झेलना पड़ता है. लेकिन क्या ये वाकई सही बात हैं? हम इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है लिहाजा हम ये बात पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते लेकिन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बॉलीवुड को बचपन से ही करीब से देखा है. अब उन्होंने इस मुद्दे को हवा दे दी है. इंटरव्यू में उनसे चंद सवालात क्या किए गए उन्होंने स्टार किड्स के दुखड़े ही गिना दिए ना केवल दुखड़े बल्कि बातों ही बातों में आउटसाइडर्स पर निशाना भी साध दिया है.
स्टार किड्स को भी झेलना पड़ता है रिजेक्शन – सोनाक्षी
सोनाक्षी सिहा ने साफ - साफ लफ्ज़ों में दो टूक कहा है कि स्टार किड्स पर बहस बेकार है. उनके मुताबिक स्टार किड्स को भी फिल्मों में रिजेक्शन झेलना पड़ता है. उन्हें भी फिल्मों से निकाला जाता है लेकिन वो किसी के पास रोने नहीं जाते. ये सभी के साथ होता है बस इससे निपटना आना चाहिए. उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का हवाला भी दिया और बताया कि उनके पिता स्टार किड्स नहीं थे और उन्हें भी कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा और वो स्टार किड हैं फिर भी फिल्मों से हाथ धो चुके हैं. ये नौकरी का एक हिस्सा है.
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा लगभग 1 दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा है हालांकि पिता शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से उनका ताल्लुक हमेशा से ही बॉलीवुड से रहा लेकिन सक्रिय तौर पर उन्होंने 2010 में अपनी एक्टिंग की पारी शुरु की थी. फिल्म थी दबंग जिसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आए थीं और इसमें उन्होंने रज्जों का यादगार रोल निभाया था. इसके बाद सोनाक्षी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन आज भी सोनाक्षी की गिनती टॉप एक्ट्रेस में नहीं होती.
ये भी पढे़ंः बेटी Samisha के साथ ट्विनिंग करती हैं Shilpa Shetty, आउटफिट से लेकर रबरबैंड और हेयरबैंड तक, सब कुछ है काफी शानदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)