साल 2021 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए अच्छी रही है. कोई साल के पहले महीने में ही शादी कर रहा है तो कोई अपने अधूरे सपने पूरे कर रहा है. साल शुरू होते ही कई बॉलीवुड स्टार ने अपने लिए सपनों के शहर कहे जाने वाले मुंबई में घर खरीदा है. जिसमें जाह्नवी कपूर, ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट का नाम शामिल है. वहीं अब इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है. सोनाक्षी ने भी खुद के पैसों से मुंबई के बांद्रा इलाके में एक 4 BHK फ्लैट खरीदा है. लेकिन सोनाक्षी अभी इस घर में शिफ्ट नहीं होंगी.


30 साल की होने से पहले खरीदना था खुद का घर - सोनाक्षी


सोनाक्षी पिछले कई सालों अपनी मेहनत से एक घर मुंबई में खरीदना चाहती थी. सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था. उन्होंने बताया था कि, जब से मैंने काम करना शुरू किया, तभी मैंने ये सोच लिया था कि मैं 30 साल की होने से पहले ही अपने पैसों से मुंबई में एक घर खरीदूंगी. सोनाक्षी ने कहा कि मेरी अपने आप को दी हुई डेडलाइन तो पहले ही खत्म हो चुकी है. लेकिन फिर भी अब घर खरीद कर मैंने अपने सपने को पूरा कर लिया है.





नए घर में अभी शिफ्ट नहीं होंगी सोनाक्षी


आपको बता दें कि फिलहाल सोनाक्षी मुंबई के जुहू में अपने परिवार के साथ 'रामायण' में ही रहती है. और अभी नए घर में शिफ्ट होने का उनका कोई इरादा नहीं है. जिस घर में सोनाक्षी अभी रहती है उसे शत्रुघ्न सिन्हा रेसिडेंशियल और ऑफिस दोनों ही तरह इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने यह बंगला 49 साल पहले 1972 में खरीदा था.


ये भी पढ़ें-


ब्लड कैंसर मरीजों की मदद करेंगे सोनू सूद, वीडियो शेयर कर की ये अपील


Varun Dhawan छूते हैं Alia Bhatt के पैर, हर जगह स्पॉट हुए आलिया का आशीर्वाद लेते हुए...