Sonakshi Sinha ने सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा
Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ब्रांड लॉन्च किया है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.
Sonakshi Sinha Launches Brand: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद से वह चर्चा का हिस्सा बन गई थीं. सोनाक्षी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक शख्स ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है और दूसरा हाथ उन्होंने चेहरे पर रखा हुआ था जिसमें रिंग पहनी हुई थी. सोनाक्षी की ये रिंग फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर वायरल हो गई थी. हर किसी को लग रहा था कि सोनाक्षी ने सगाई कर ली है मगर अब सोनाक्षी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने अपनी उस फोटो के पीछे की वजह बता दी है.
सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्माइल करती नजर आ रही हैं. साथ ही वह अपने नेल्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. सोनाक्षी ने इस पोस्ट के साथ बता दिया है कि वह शादी नहीं कर रही हैं बल्कि अपना एक ब्रांड लेकर आईं हैं.
ये भी पढ़ें: Simmba 2: रणवीर सिंह की 'सिंबा' का आएगा सीक्वल, एक्टर ने फ्रेंचाइजी को लेकर कही ये बात
सोनाक्षी ने लॉन्च किया ब्रांड
सोनाक्षी ने अपना ब्रांड लॉन्च किया है. ये ब्रांड नेल्स के लिए है. जिसकी जानकारी सोनाक्षी ने दी है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-ओके ओके, मुझे लगता है मैंने आपको बहुत परेशान कर लिया है. बहुत सारे हिंट दिए लेकिन एक भी झूठ नहीं बोला है. मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि मैं अपना ब्रांड लॉन्च करने जा रही हूं.
View this post on Instagram
सोनाक्षी ने आगे लिखा कि मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया है क्योंकि मैंने आखिरकार एंटरप्रेन्योर की दुनिया में कदम रख दिया है और मुझसे आपके साथ इसे शेयर करने का इंतजार नहीं हो रहा था. मैं अपना नया प्यार आपके लिए फ्लॉन्ट कर रही हूं. आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया.
फैंस दे रहे हैं बधाई
सोनाक्षी के पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.एक फैन ने लिखा- बहुत बहुत बधाई. वहीं कई फैंस सोनाक्षी की फोटो की तारीफ कर रहे हैं. वह उनकी क्यूटनेस के दीवाने हो रहे हैं.