Sonakshi Sinha Wished Zaheer Iqbal Birthday In That Cute Way: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नोटबुक (Notebook) फेम जहिर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काफी लंबे समय से सोनाक्षी और जहिर (Sonakshi And Zaheer) के बीच कुछ चल रहा है. हालांकि अभी तक डेटिंग की अफवाहों पर सोनाक्षी और जहिर (Sonakshi And Zaheer Relationship) ने चुप्पी साध रखी है. 10 दिसंबर को जहिर इकबाल (Zaheer Iqbal Birthday) का बर्थडे था. इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने क्यूट पोस्ट (Sonakshi Sinha Post) शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सोनाक्षी के इस पोस्ट को देख ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया है. जहिर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा (Zaheer Iqbal And Sonakshi Sinha Relationship) एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं.


ये भी कहा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) के कारण ही दोनों की मुलाकात हुई थी. हालांकि जहिर और सोनाक्षी (Zaheer And Sonakshi) ने अपने रिश्ते की कभी पुष्टि नहीं की है. ना तो दोनों ने सोशल मीडिया पर साथ में कभी कोई फोटो शेयर की. लेकिन अब हालात बदले हुए दिखाई दे रहे हैं. जहिर के जन्मदिन पर सोनाक्षी ने दो फोटो शेयर की है. एक फोटो में सोनाक्षी ब्लैक आउटफिट पहने खड़ी कहीं देख रही हैं तो वहीं उनके कंधे पर हाथ रख जहिर अपने बाल संवार रहे हैं. दूसरी फोटो में दोनों कलाकार खतरनाक हथियार से लड़ते दिखाई दे रहे हैं.






ये भी पढ़ें..


Nora Fatehi Video: बार्बी गर्ल बनकर पोज़ देते-देते अचानक थिरकने लगीं नोरा फतेही, फैंस को पसंद आया मस्तमौला अंदाज


अपने पोस्ट में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने लिखा- 'दुनिया के सबसे ज्यादा परेशान करने वाले इंसान को हैप्पी बर्थडे. दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान हो. कैसे हो सकता है ऐसे? तुम ऐसे कैसे हो? जन्म लेने के लिए शुक्रिया. हैप्पी बर्थडे. बाय.' सोनाक्षी ने जहिर को अपना बेस्ट फ्रेंड भी बताया है. जहिर ने सोनाक्षी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- लेकिन वो मेरी बेस्ट फ्रेंड है यार. उसके बाद दूसरे कमेंट में जहिर (Zaheer Iqbal) ने लिखा- क्या अब तुम्हें मैं ऑफिशियली अपनी हीरोइन कह सकता हूं.


Aranyak Review: डेब्यू सीरीज में छाप नहीं छोड़ पाईं रवीना टंडन, आरण्यक पर मंडराता है कैंडी का साया