Sonali Bendre Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सोनाली हाल ही में अपने पति गोल्डी बहल (Goldie Behl) के साथ साकिब सलीम और हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में गई थीं. जहां की तस्वीर उन्होंने शेयर की है. सोनाली ने ईद पार्टी में अपना 16 साल पुराना सूट पहना था. उन्होंने अपनी पुरानी और नई तस्वीर शेयर की है. सोनाली 16 साल बाद भी इस सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनका ये लुक देखकर उनके दीवाने हो गए हैं.


सोनाली ने पहली तस्वीर 16 साल पुरानी शेयर की है. जिसमें एक इवेंट में वह जेम्स बॉन्ड के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. सोनाली ने व्हाइट कलर का अबु जानी और संदीप खोसला का सूट पहना है. इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने बताया है कि वह उस समय प्रेग्नेंट थीं.






ये भी पढ़ें: Vijay Babu Rape Case : पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ जारी किया 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस


16 साल बाद फिर पहना सूट
सोनाली बेंद्रे ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है उसमें वह पति गोल्डी बहल के साथ नजर आ रही हैं. ये फोटो हाल ही की ईद पार्टी की है. दोनों ही तस्वीरों में सोनाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोनाली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-पुरानी और नई फोटोज मेरी फेवरेट हैं.  इससे मुझे पता चलता है कि मैं कितना बदल गई हूं और कुछ चीजें नहीं बदली हैं. जैसे मैं अपने पुराने आउटफिट में फिट हो गई. मैंने ये आउटफिट 16 साल पहले अपने पहले ट्राइमेस्टर में पहना था और अब मैं उसी आउटफिट में 2022 में हूं.  बहुत खुश हूं कि कुछ ज्यादा बदला नहीं है.


सोनाली ने आखिरी में लिखा कि साल 2022 में मैं अपने जेम्स बॉन्ड के वर्जन के साथ हूं. सोनाली का ये पोस्ट उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. वह पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.


एक फैन ने लिखा- आप बेहद खूबसूरत हैं और बहुत ही बहादुर भी हैं. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मैम आप बहुत ही प्यारी हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली बेंद्रे डांस रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर को जज कर रही हैं. उनके साथ शो में रेमो डिसूजा और मौनी रॉय जज करते हुए नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें: Lock Upp: जेलर के साथ शो में हुई वॉर्डन की एंट्री, तेजस्वी को देख ब्लश करने लगे करण कुंद्रा