बिग बॉस सीजन 14 भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन हम सभी अभी भी एक्स कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाहते हैं कि वो सब घर से निकल कर क्या कर रहे हैं? क्या एक्स कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अगर हां तो उनकी लाइफ में क्या चल रहा हैं, ये सब जनाने के लिए फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं. बिग बॉस 14 के पसंदीदा कपल एली गोनी और जैस्मीन भसीन का कुछ ही दिनों पहले एक नया गाना रिलीज हुआ था जिसके बोल थे तेरा सूट. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने अपनी अवाज दी है.
बिग बॉस सीजन 14 की एक्स कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट अपने फैन्स को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. बिग बॉस के सीजन 14 से बाहर आने के बाद सोनाली लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो को शेयर करती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनाली का एक डांस वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रहा है. इस वीडियो में वो अली गोनी और जैस्मिन भसीन के नए म्यूजिक वीडियो तेरा सूट पर डांस कर रही हैं.
डांस वीडियो में सोनाली ने टाइगर प्रिंट की शर्ट को कैरी किया हुआ है और उसके साथ ब्लैक कलर की पैंट को पहना हुआ है. सोनाली के डांस को देख फैन्स कायल हो गए हैं. सोनाली का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फैन्स इस वीडियो पर काफी कमेंट भी करते दिख रहे है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाली की तरफ से अली और जैस्मिन के लिए स्पेशल मैसेज दिया गया है.