बिग बॉस के घर में जहां इस बार जैस्मीन और अली की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी तो वहीं जैस्मीन के बेघर होने के बाद एक जबरदस् ट्विस्ट देखने को मिल ने वाला है. दरअसल खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि जैस्मीन के खेल से बाहर होने के बाद अब सोनाली फोगाट ने अली से अपने प्यार का इजहार कर दिया है. ऐसे में घर वालों के साथ साथ दर्शक भी काफी हैरान होने वाले हैं.


शो में अली को अर्शी खान छेड़ती दिखाई दे रही है. वो अली से कहती हैं कि सोनाली जी तुमसे I love you कहना चाहती हैं. हालांकि ये कोई ट्विस्ट है या वाकई सोनाली शो के दौरान अली पर दिल हार बैठी है ये तो शो में ही पता चलने वाला है.





सोनाली अली से कहती हैं कि कहीं वो ये सब बोलकर बचपना तो नहीं कर रही हैं. अली, सोनाली की बात सुन कहते हैं- आपको जो अच्छा लगा आपने बोला, उसमें कोई दिक्कत नहीं है. आपको अच्छा लगा तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है.


बता दें वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन शो से बाहर हो गईं. उनके जाने से अली गोनी काफी इमोशनल हो गए. सलमान खान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. अली को पैनिक अटैक तक आ गया.