Sonam Then And Now: ओए ओए गर्ल के नाम से मशहूर थी ये एक्ट्रेस, 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी का बुरा हुआ था अंजाम!
Sonam Bakhtawar Khan Movies: सोनम ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 25 फिल्में कीं और फिर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.
Sonam Bakhtawar Khan Life Facts: 90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी जिनमें से कुछ लंबी पारी खेलने में कामयाब हुईं तो कुछ गुमनाम रह गईं. एक ऐसी ही एक्ट्रेस थीं जिनका नाम सोनम (Sonam) है. इनका असली नाम बख्तावर खान है. सोनम जब 14 साल की थीं तब उन्होंने फिल्म विजय से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि फिल्म त्रिदेव (Tridev) से मिली थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनम फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय (Rajiv Rai) के करीब आ गई थीं.
दोनों ने तकरीबन तीन साल तक डेटिंग की और फिर इन्होंने 1991 में शादी कर ली. शादी के वक्त सोनम सिर्फ 19 साल की थीं जबकि राजीव उनसे 17 साल बड़े थे. सोनम ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 25 फिल्में कीं और फिर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी आखिरी फिल्म इंसानियत थी जो कि 1994 में रिलीज हुई थी.
इसी साल उनके पति राजीव पर उनके ऑफिस के बाहर अंडरवर्ल्ड अटैक हुआ था.इस अटैक में राजीव की जान जाते-जाते बची थी.इस घटना के बाद राजीव ने देश छोड़ दिया था और वो विदेश में बस गए थे. सोनम भी फिल्में छोड़ उनके साथ विदेश चली गई थीं. सोनम को आज भी फिल्म त्रिदेव के गाने ओए ओए के लिए जाना जाता है.
इस गाने के बाद उन्हें ओए ओए गर्ल कहकर बुलाया जाने लगा था. पर्सनल लाइफ में बुरा दौर सोनम ने तब देखा जब राजीव से उनकी शादी नहीं टिकी. दोनों शादी के 10 साल बाद आपसी सहमति से अलग हो गए थे हालांकि इनका तलाक 2016 में हुआ था. तलाक होते ही सोनम ने एक डॉक्टर से दूसरी शादी की थी.
यह भी पढ़ें
पवित्रा पुनिया-एजाज खान ने गुपचुप कर ली सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस
KBC 14 को मिल गया दूसरा करोड़पति, क्या साढ़े 7 करोड़ जीत पाएंगे शाश्वत गोयल?