सोनम कपूर और आनंद आहूजा की एक पुरानी वीडियो जिसमें वो दोनों किसी पार्टी में शामिल हुए थे जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम कपूर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर के हिट गाने 'जिमी जिमी' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.


हाल ही में सोनम कपूर ने अपने दोस्त के बर्थडे पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट को कैरी करते हुए दिखाई दे रही हैं. सोनम कपूर अपने इस ऑउटफिट में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को सोनम कपूर ने 4 घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.





सोनम कपूर जो अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए अच्छी तरह से जानी जाती है. एक्ट्रेस अपने दोस्तों संग मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के सुपरहिट गाने 'जिमी जिमी' पर जमकर डांस कर रही हैं. फैन्स उनकी इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.





वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान थे. सोनम कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सांवरिया से की थी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर उसके बाद सोनम कपूर रांझना, दिल्ली-6, नीरजा, प्रेम रतन धन पायो, वीरे दी वेडिंग, नीरजा और रांझणा जैसी फिल्मों में काम किया.