फिल्ममेकर अली अब्बास ज़फ़र ने जब इस बात को अनाउंस किया है कि वह दिग्गज निर्देशक शेखर कपूर की आइकॉनिक फिल्म 'मिस्टर इडिया' का रिमेक बनाने जा रहे हैं, तभी से ही उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विरोध में अब मिस्टर इंडिया फिल्म में लीड एक्टर का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आहूजा ने भी अपनी आवाज बुलंद की है.


सोनम कपूर फिल्म बनाने के इस फैसले से नाखुश हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए नाराज़गी जाहिर की है. सोनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है कि मिस्टर इंडिया की रीमेक अनाउंस करने से पहले किसी ने न ही शेखर कपूर और न ही उनके पिता अनिल कपूर से बात की! अभिनेत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके पिता फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और यह फिल्म उनकी विरासत का एक हिस्सा रही है.





फिल्म की घोषणा के बारे में एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए शेखर कपूर ने कहा, "किसी ने भी मुझसे 'मिस्टर इंडिया 2' नाम की इस फिल्म के बारे में नहीं पूछा या इसका जिक्र तक नहीं किया. मैं केवल अनुमान लगा सकता हूं कि वे एक बड़े वीकेंड कलेक्शन को प्लान करने फिल्म के टाइटल का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे फिल्म के मूल निर्माताओं से अनुमति के बिना किरदारों/कहानी का उपयोग नहीं कर सकते हैं.''


अली अब्बास ज़फ़र ने सोशल मीडिया पर अपने 'मिस्टर इंडिया' ट्रायोलॉजी की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ''जी स्टूडियो की साझेदारी के साथ #MrIndia की ट्रायोलॉजी के लिए काफी उत्साहित हूं. फिल्म के आइकॉनिक कैरेक्टर्स को कौरी फॉरवर्ड करना काफी जिम्मेदारी भरा काम है क्योंकि इन किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है, और अभी तक किसी भी कलाकार को नहीं साइन किया गया है. एक बार जब हम स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार कर देते हैं, तो कास्टिंग शुरू की जाएगी.''


यहां पढ़ें


'बिग बॉस 13' के लिए माहिरा शर्मा ने जीता दादासाहब फाल्के IFF 2020 का फैशनएबल कंटेस्टेंट का अवॉर्ड


खत्म हुई फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग, वरुण धवन ने कुछ ऐसे मनाया जश्न