'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल के बारे में बोनी कपूर को थी जानकारी? सोनम कपूर ने दिया ये जवाब
मि. इंडिया के सीक्वेल पर ट्रोल आर्मी और बॉलीवु़ड अदाकारा के बीच ट्वीटर पर जमकर भिड़ंत हुई. फिल्म के सीक्वेल पर शुरू से रहस्य की परतें पड़ी हुई हैं. और ये सब हुआ अली जफर के एक ट्वीट के कारण.
1987 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक बनने से पहले ही विवादों में है. फिल्म के निर्देशक से लेकर इसके कलाकारों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसी को लेकर हाल ही में सोनम कपूर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर पर भड़कीं थी. सोनम का कहना था कि लोग उनसे इस बारे में पूछ रहे हैं. सच कहूं तो उन्हें खुद इसकी जानकारी नहीं है और वो खुद भ्रमित हैं.
दरअसल, रीमेक को लेकर विवाद की शुरुआत अली जफर अब्बास के एक ट्वीट से हुई. उन्होंने अपने ट्ववीट में दावा किया था कि प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है. अलबत्ता अभी कलाकारों के नाम तय नहीं किये गये हैं.
Excited to partner with @ZeeStudios_ for an epic trilogy #MrIndia! It is a huge responsibility to carry forward an iconic character loved by everyone. Currently, working on the script, no actor has been locked till now. Once we lock the first draft of the script, casting begins!
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 17, 2020
जफर के ट्वीट के बाद फैंस सोनम से पूछने लगे कि क्या सही में 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वेल बन रहा है. इस सवाल के जवाब में सोनम कपूर ने कहा, "बहुत सारे लोग जानकारी हासिल करना चाहते हैं. मगर सच कहूं तो इस बारे में मेरे पिता को भी मालूम नहीं. उन्होंने मिस्टर इंडिया के कलाकारों से बिना सलाह के सीक्वल बनाए जाने की घोषणा पर आपत्ति जताई. उन्होंने फिल्म के सीक्वेल पर जानकारी हासिल करने के लिए अपने पिता और अंकल से संपर्क करने को कहा."
FYI pic.twitter.com/YRmrny8VeW
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 22, 2020
सोनम के ट्वीट के जवाब में एक पत्रकार ने दावा किया कि 16 फरवरी को उन्होंने बोनी कपूर से संपर्क किया था और उन्हें सीक्वेल की कहानी और डिटेल्स मालूम थी.
Midday ran a story on Feb 17 on Mr India reboot. On 16th Feb we reached out to Boney Kapoor and he knew about the story and its details. Why is he confused then?
— Mohar Basu (@MoharBasu) February 23, 2020
पत्रकार ने सोनम से पूछा कि आखिर भ्रम क्यों है ? इसके जवाब में सोनम ने ट्वीट किया, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. बेहतर है मेरे पिता से मिलकर भ्रम दूर किया जाए". पत्रकार ने फिर सोनम को जवाब देते हुए कहा, "उन्होंने ऐसा किया मगर अनिल सर अभी इस प्रोजेक्ट पर बात करना नहीं चाहते."
I actually did. Anil sir doesn’t want to speak on this at this point, understandably so.
— Mohar Basu (@MoharBasu) February 23, 2020
अली जफर के ट्वीट के बाद शेखर कपूर ने भी शिकायत की कि उनसे सीक्वेल के बारे में किसी ने संपर्क नहं किया है.
फिल्मकार ने शेयर किया दिल्ली हिंसा का Video, कहा- 'दहक रही दिल्ली, PM हैं बेखबर' '83' को लेकर दीपिका पादुकोण ने किया ये ट्वीट, हो गईं ट्रोलिंग का शिकार