1987 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक बनने से पहले ही विवादों में है. फिल्म के निर्देशक से लेकर इसके कलाकारों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसी को लेकर हाल ही में सोनम कपूर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर पर भड़कीं थी. सोनम का कहना था कि लोग उनसे इस बारे में पूछ रहे हैं. सच कहूं तो उन्हें खुद इसकी जानकारी नहीं है और वो खुद भ्रमित हैं.


दरअसल, रीमेक को लेकर विवाद की शुरुआत अली जफर अब्बास के एक ट्वीट से हुई. उन्होंने अपने ट्ववीट में दावा किया था कि प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है. अलबत्ता अभी कलाकारों के नाम तय नहीं किये गये हैं.





जफर के ट्वीट के बाद फैंस सोनम से पूछने लगे कि क्या सही में 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वेल बन रहा है. इस सवाल के जवाब में सोनम कपूर ने कहा, "बहुत सारे लोग जानकारी हासिल करना चाहते हैं. मगर सच कहूं तो इस बारे में मेरे पिता को भी मालूम नहीं. उन्होंने मिस्टर इंडिया के कलाकारों से बिना सलाह के सीक्वल बनाए जाने की घोषणा पर आपत्ति जताई. उन्होंने फिल्म के सीक्वेल पर जानकारी हासिल करने के लिए अपने पिता और अंकल से संपर्क करने को कहा."





सोनम के ट्वीट के जवाब में एक पत्रकार ने दावा किया कि 16 फरवरी को उन्होंने बोनी कपूर से संपर्क किया था और उन्हें सीक्वेल की कहानी और डिटेल्स मालूम थी.





पत्रकार ने सोनम से पूछा कि आखिर भ्रम क्यों है ? इसके जवाब में सोनम ने ट्वीट किया, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. बेहतर है मेरे पिता से मिलकर भ्रम दूर किया जाए". पत्रकार ने फिर सोनम को जवाब देते हुए कहा, "उन्होंने ऐसा किया मगर अनिल सर अभी इस प्रोजेक्ट पर बात करना नहीं चाहते."






अली जफर के ट्वीट के बाद शेखर कपूर ने भी शिकायत की कि उनसे सीक्वेल के बारे में किसी ने संपर्क नहं किया है.


फिल्मकार ने शेयर किया दिल्ली हिंसा का Video, कहा- 'दहक रही दिल्ली, PM हैं बेखबर'

'83' को लेकर दीपिका पादुकोण ने किया ये ट्वीट, हो गईं ट्रोलिंग का शिकार